President of Mahindra & Mahindra Limited – Farm Equipment Sector, Hemant Sikka

लखनऊ(लाइवभारत24)। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर (एफईएस), जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज अपना नया एडवांस्‍ड प्रेसिजन पोटैटो प्‍लांटिंग मशीनरी, ‘प्‍लांटिंग मास्‍टर पोटैटो +’ लॉन्‍च किया।
पोटैटो मशीनरी में दुनिया में अग्रणी, यूरोपीय सहयोगी, डीवुल्‍फ के सहयोग से डिजाइन एवं तैयार किये गये, प्‍लांटिंग मास्‍टर पोटैटो + को भारतीय कृषि स्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए विकसित किया गया है, ताकि इससे बेहतर गुणवत्‍ता युक्‍त अधिक पैदावार हो। महिंद्रा और डीवुल्‍फ ने वर्ष 2019 में पंजाब के प्रगतिशील किसानों को नई प्रेसिजन पोटैटो प्‍लांटर टेक्‍नोलॉजी उपलब्‍ध करायी। इन किसानों ने परंपरागत विधियों के मुकाबले इस नये सिस्‍टम का उपयोग करने के बाद से पैदावार में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करायी। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर के प्रेसिडेंट, हेमंत सिक्‍का ने बताया, ”दुनिया के दूसरे सबसे बड़े आलू उत्‍पादक देश के रूप में, आलू की उच्‍च पैदावार और बेहतर गुणवत्‍ता के लिए एडवांस्‍ड फार्म मशीनरी आवश्‍यक है। ‘प्‍लांटिंग मास्‍टर पोटैटो +’ के जरिए, हम भारतीय किसानों के लिए यह तकनीक ला रहे हैं ताकि आलू की खेती की पैदावार व गुणवत्‍ता बेहतर हो सके। इस प्रोडक्‍ट को लॉन्‍च करने के साथ, कुछ बाजारों में रेंटल आधार पर भी प्रेसिजन प्‍लांटर उपलब्‍ध है, इसकी खरीद के लिए आसान फाइनेंस का विकल्‍प भी मौजूद है, ताकि भारतीय किसानों को यह तकनीक आसानी से उपलब्‍ध हो सके।”

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें