

प्रधानाचार्या आराधना पांडे ने सभी मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया साथ ही विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में सफल होने एवं आगे बढ़ने के लिए अनेक उपाय बताए और उनका उत्साहवर्धन किया । उन्हें इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि वह पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ ही अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भी अध्ययन करें और विद्यालय के नियमों का पालन करते हुए अनुशासन प्रिय बने।
कार्यक्रम का संचालन किरन वर्मा जी ने किया सहयोगी के रुप में कक्षा 6 से 12 तक के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस अवसर पर उपस्थित थे ।