लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत में ई-मोबिलिटी सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी, मेरु मोबिलिटी टेक प्राइवेट लिमिटेड ने एंड्रॉयड एवं आईओएस मोबाइल डिवाइसेज पर अपना नया बिजनेस मोबिलिटी एप्प आज लॉन्च किया। एप्प उपयोगकर्ताओं को सुविधा प्रदान करने हेतु, मेरु ने ‘मेरु स्विच’ फीचर शुरू किया है। इस फीचर से उपयोगकर्ताओं को मात्र स्लाइड आइकन का उपयोग कर अपनी पर्सनल राइड और अपने वर्क कम्यूट को आसानीपूर्वक पहचानने में मदद मिलेगी।इस नवनिर्मित एप्प में व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट दोनों ही यात्रा के लिए नये उत्पाद व सेवाएं प्रदर्शित हैं और इसमें उपलब्ध राइड्स की श्रृंखला दिखाई देगी; इससे ग्राहक सुविधाजनक तरीके से शहर और आउटस्टेशन की यात्रा के लिए अपने पसंदीदा राइड का चयन कर सकेंगे।
मेरु मोबिलिटी टेक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, नीरज गुप्ता ने बताया, ”हमने देश में लोगों के आवागमन के तरीके में हमेशा ही क्रांति लाने का काम किया है और हमें मेरु के अपडेटेड व यूजर-फ्रेंड्ली बिजनेस मोबिलिटी एप्प के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। नवीनतम यूआई और यूएक्स इंटरफेस युक्त, इस नये एप्प का उद्देश्य हमारे नये दौर के बिजनेस ट्रैवलर्स को अधिक आसान व अधिक वैयक्तिकृत अनुभव प्रदान करना है।” मेरु ने इस नये एप्प में अपने कॉर्पोरेट ट्रैवल समाधानों को शामिल कर दिया है। यह बिजनेस यात्रा के लिए वन-स्टॉप समाधान है, जो कंपनियों व उनके कर्मचारियों को उनके दरवाजे पर सुनिश्चित कैब्स के साथ विश्वसनीय और लचीले यात्रा समाधान उपलब्ध कराता है और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाता। कॉर्पोरेट्स अब मात्र एक क्लिक करके अपने कर्मचारियों के लिए एक स्थान बिंदु से दूसरे स्थान बिंदु तक के एयरपोर्ट ट्रांसफर, कार रेंटल्स, आउटस्टेशन और ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग कर सकते हैं।