मुंबई (लाइवभारत24)। अभिनेत्री पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्देशक को तलब किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्यप को नौ दिन पूर्व उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को वर्सोवा पुलिस के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घोष अपने वकील नितिन सतपुते के साथ पुलिस थाने पहुंची थीं, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने 22 सितंबर को कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ को हुए 9 साल पूरे, निर्माता राहुल मित्रा ने ट्वीट करके जताई खुशी
अपनी शिकायत में घोष ने कहा कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ बलात्कर किया था। घोष ने मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी। मुलाकात के बाद मंत्री ने संवाददताओं से कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि वह इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात करेंगे। घोष ने सोमवार को आठवले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया था और कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की थी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें