मुंबई (लाइवभारत24)। अलीबाग के मेंशन हाउस में वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंधे। 24 जनवरी को हुई इस ग्रैंड वेडिंग में महज चंद मेहमान ही शामिल हुए।
24 जनवरी को हुई इस ग्रैंड वेडिंग में महज चंद मेहमान ही शामिल हुए। फेरों की रस्म पूरी होने के बाद वरुण धवन ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है। मेंशन हाउस में कैमरों और मीडिया पर लगी सख्त पाबंदी के बीच वरुण-नताशा ने सात फेरे लिए। शादी की रस्में शाम 4 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन हल्दी की रस्म देर से होने के कारण बाकी रस्में भी देर से ही शुरू हुईं। करीब 7 बजे मेंशन हाउस के अंदर से बारात का म्यूजिक सुनाई दिया। जिसमें तैनूं घोड़ी किन्ने चढ़ाया जैसे सॉन्ग्स शामिल रहे। वरुण के आते ही हीरीये सेहरा बांध के मैं तो आया रे.. सॉन्ग सुनाई दिया। दूल्हा बने वरुण क्वाड बाइक पर बारात लेकर पहुंचे थे। शादी कवर करने अलीबाग पहुंचे मीडिया के लिए वरुण की ओर से फूड पैकेट्स भिजवाए गए। इसके अलावा लड्डू भी पहुंचाए गए। शादी की रस्में पूरी होने के बाद वरुण और नताशा पैपराजी को पोज देने मेंशन हाउस के बाहर आए। शादी की रस्में पूरी होने के बाद वरुण और नताशा पैपराजी को पोज देने मेंशन हाउस के बाहर आए। 2 फरवरी को मुंबई में JW मैरिएट में रिसेप्शन होगा। खबर यह भी है कि न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए टर्की जा सकता है।
नताशा फैशन डिजाइनर हैं। वे अपना लेबल भी चलाती हैं, जो वेडिंग गाउन और ब्राइडल ड्रेसेज के लिए जाना जाता है। ऐसे में उन्होंने अपनी शादी की रस्मों के लिए खुद के डिजाइन किए ड्रेस ही चुने। कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ड्रेस पहनेंगी लेकिन, मनीष के ड्रेस केवल वरुण और उनकी फैमिली के लिए थे।
जिस तरह दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की वेडिंग में नो फोटो पॉलिसी अपनाई गई थी। उसी तरह वरुण-नताशा की शादी में भी इसे फॉलो किया गया। आने वाले गेस्ट, इवेंट कंपनी के वर्कर्स और अलीबाग मेंशन के स्टाफ के मोबाइल फोन कैमरों पर स्टिकर लगा दिए गए थे, ताकि दूल्हा-दुल्हन का वेडिंग लुक रिवील न हो सके।
कोरोना महामारी के कारण वरुण की शादी बेहद कम लोगों की मौजूदगी में हई। वेन्यू पर पहुंचने वालों में मनीष मल्होत्रा, शशांक खेतान, कुणाल कोहली, जोया मोरानी और करण जौहर की तस्वीरें ही सामने आई थीं। इसके बाद, जोया और उनकी फ्रैंड टीम वीर और टीम हम्प्टी टैक्स्ट लिखी हुई टी-शर्ट में नजर आईं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है दूल्हा-दुल्हन की फैमिली इन्हीं दो टीमों में बांटी गई।
कोरोना काल में हो रही शादी में संक्रमण का जीरो रिस्क रहे, इसके लिए मेंशन हाउस के एंट्रेस पर ही गेस्ट और विजिटर्स के लिए कोविड टेस्ट किया गया।