आयुष विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

लखनऊ (लाइवभारत24)। कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ के पीजी छात्र-छात्राओं (सत्र 2018 एवं 2019) के छात्र वेतन का भुगतान पिछले 16 माह और 9 माह से नहीं किया गया है। जिसके चलते छात्रों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, उन्होंने आयुष विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र देकर वेतन का भुगतान करने की मांग की है। वहीं, उप्र राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार निगम ने शनिवार को बताया कि कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं की सेवाएं विभिन्न कोविड सेन्टर्स, कॉलेज, ओपीडी और पीओपीडी में निरन्तर रूप से ली जा रही हैं। इस सन्दर्भ में छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन एवं शासन के अधिकारियों को लगातार सूचित भी किया जाता रहा है। परन्तु फिर भी छात्रों की समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिससे उनमें काफी रोष व्याप्त है। जबकि कॉलेज प्रशासन का बार-बार यही कहना है कि बीते आठ माह से होम्योपैथिक डायरेक्टर का पद खाली होने से देरी हो रही है। मगर ऐसी ही परिस्थतियों के बावजूद भी इलाहाबाद कॉलेज में पीजी छात्रों का बराबर वेतन भुगतान हो रहा है जबकि प्रदेश के सारे कॉलेजों का कार्य एक ही डायरेक्टर के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट की वेतन संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाये ताकि वे अपने परिवार को आर्थिक दिक्कतों में सहयोग कर सकें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें