पेरिस (लाइवभारत24)। विश्व के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को करीब 4 घंटे तक चले मुकाबले में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। इसी के साथ 34 साल के जोकोविच टेनिस के इतिहास में 2 बार सभी 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वे पिछले 52 साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉय इमरसन और रॉड लेवर के नाम था। लेवर ने 1969 में और इमरसन ने 1967 में यह रिकॉर्ड बनाया था। इस जीत के बाद जोकोविच ATP टेनिस रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बने रहेंगे। वहीं, सितसिपास की करियर रैंकिंग में भी सुधार होगा। वे 5वें नंबर से करियर बेस्ट नंबर-4 रैंकिंग पर पहुंच जाएंगे।
जोकोविच का यह दूसरा फ्रेंच ओपन टाइटल है। इससे पहले 2016 में उन्होंने यह खिताब जीता था। सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 13 बार यह खिताब जीता है। जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल से सिर्फ 1 ग्रैंड स्लैम पीछे हैं। फेडरर और नडाल के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था।
जोकोविच ने अब तक 84 ATP सिंगल्स टाइटल जीते हैं। इसमें 19 ग्रैंड स्लैम के अलावा 5 ईयर इन्ड चैंपियनशिप्स हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने 36 ATP मास्टर्स खिताब भी अपने नाम किया है। वहीं, नडाल ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम के अलावा 1 बार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल, 36 ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीता है। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम के अलावा 6 ईयर इन्ड चैंपियनशिप्स और 28 ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीता है।

जोकोविच

ग्रैंड स्लैम : 19
निट्टो ATP फाइनल्स : 5
ATP मास्टर्स 1000 : 36
ATP 500 सीरीज : 14
ATP 250 : 10

जोकोविच और सितसिपास के बीच 4 घंटे 11 मिनट तक मैच चला। सितसिपास ने पहला सेट 7-6 और दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। जोकोविच ने मैच में जबरदस्त वापसी की और अगले 3 सेट में सितसिपास को कोई मौका नहीं दिया। जोकोविच ने आखिरी 3 सेट को 6-3, 6-2, 6-4 से जीता।जोकोविच ने करियर में छठी बार पहला 2 सेट गंवाने के बाद मैच अपने नाम किया। फ्रेंच ओपन में 17 साल बाद किसी खिलाड़ी ने फाइनल में पहले 2 सेट गंवाने के बाद मैच जीता है। पिछली बार 2004 में गैस्टन गाउडियो ने गुलेरमो कोरिया को हराकर यह कारनामा किया था।
1999 में आंद्रे अगासी ने रोलैंड गैरोस फाइनल में पहला 2 सेट गंवाने के बाद मैच अपने नाम किया था।
जोकोविच और सितसिपास के बीच यह 8वां मैच था। जोकोविच ने इसमें से 6 और सितसिपास ने 2 मैच जीते हैं।
सितसिपास किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं।
सितसिपास फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी (22 साल 305 दिन) हैं।
नडाल ने 2008 में 22 साल 5 दिन की उम्र में रोलैंड गैरोस फाइनल खेला था और जीता था।
सितसिपास 2010 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी (22 साल 9 महीने) भी हैं। एंडी मरे 22 साल (8 महीने) की उम्र में 2010 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच ने इस साल क्ले कोर्ट पर 21 मैच खेले। इसमें से 18 में उन्हें जीत और 3 मैच में हार मिली।
सितसिपास ने इस साल सबसे ज्यादा क्ले कोर्ट मैच जीते हैं। उनका रिकॉर्ड 22 मैच जीतने और 4 मैच हारने का रहा है। इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराया था। जोकोविच नडाल को रोलैंड गैरोस पर सेमीफाइनल में हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। जोकोविच दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिसने नडाल को फ्रेंच ओपन में एक से ज्यादा बार हराया। वहीं, सितसिपास ने जर्मनी के वर्ल्ड नंबर-6 एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें