ऋण के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा आवेदन: डा. नवनीत सहगल

लखनऊ(लाइवभारत24)। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन डा नवनीत सहगल ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत 59 मिनट में ऋण स्वीकृत कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने बताया कि ऋण के लिए ओडीओपी योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से ओडीओपी कारीगर एवं इकाइयां घर बैठे 59 मिनट में लोन स्वीकृत करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफार्म ओडीओपी ऋणों के स्वचालित अनुमोदन में भी सहायता करेगा। डा सहगल ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से माह जुलाई 2020 में 2000 ऋणों का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एमएसएमई विभाग के अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ लगातार समन्वय करेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें