लखनऊ (लाइवभारत24)। वीमेन पावर लाइन-1090 के दसवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ‘‘मिशन शक्ति-फेज 3.0’’ के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा महिला सुरक्षा की जागरुकता के उद्देश्य से सामुदायिक भागीदारी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामुदायिक भागीदारी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य ’समाज के विभिन्न संस्थाओं, पुरूषों व महिलाओं को एक साथ महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन के लिए साथ लाना तथा एक साथ आकर महिला सुरक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाना है’।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुल गोयल, आई.पी.एस., पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कई प्रदेश स्तरीय प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का शुभारम्भ/अनावरण व ’फ्लैग ऑफ’ किया गया, जिनका विवरण निम्न प्रकार है –

शुभारम्भ/अनावरण-

 महिला सुरक्षा/1090 के पम्फलेट का अनावरण एवं ग्राम प्रहरियों, एन.एस.ए., नेहरु युवा केन्द्रों को वितरण – मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में ग्राम प्रहरियों, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0एस0एस0) व नेहरू युवा केन्द्र (एन0वाई0के0) के माध्यम से महिला सुरक्षा/1090 के प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित 51 लाख पैम्फलेट/कार्ड वितरित किया जाना है। आज इसका शुभारम्भ करते हुए जनपद-बाराबंकी/सीतापुर/रायबरेली/उन्नाव/हरदोई जनपदों से आये चौकीदारों, एन0एस0एस0 तथा एन0वाई0के0 के प्रतिनिधियों को उक्त कार्ड वितरण हेतु प्रदान किये गये।

 महिला सुरक्षा/1090 के काडर््स का अनावरण एवं सिक्योरिटी गार्ड्स को वितरण-प्रदेश के विभिन्न सार्वजनिक/प्राइवेट संस्थानों/बैंक/पार्कों इत्यादि में कार्यरत सिक्योरिटी गाडर््स को महिला सुरक्षा/1090 से सम्बन्धित काडर््स तैयार करा कर उनको स्वयं को जागरूक करने तथा वितरित किये जाने हेत ुप्रदान किये गये हैं।

 महिला सुरक्षा/1090 से सम्बन्धित हिन्दी में पोस्टर (च्क्थ्) एवं लघु फिल्म का अनावरण एवं व्यापार मंडल को वितरण-प्रदेश के विभिन्न व्यापार मण्डलों को जागरूक करने हेतु हिन्दी में पोस्टर्स तथा महिला सुरक्षा/1090 पर आधारित लघु फिल्म तैयार कराकर ऑनलाइन प्रेषित की जा रही है।

 महिला सुरक्षा/1090 से सम्बन्धित अंग्रेजी में पोस्टर एवं लघु फिल्म का अनावरण एवं कारपोरेट्स को वितरण-प्रदेश के विभिन्न कार्पोरेट्स को जागरूक करने हेतु अंग्रेजी में पोस्टर्स तथा महिला सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्म तैयार कराकर ऑनलाइन प्रेषित की जा रही है।

 महिला सुरक्षा/1090 से सम्बन्धित रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन को प्रेषित किये जाने वाले व्हाट्सएप्प मैसेजेज का अनावरण-प्रदेश के विभिन्न हाउसिंग सोसाइटीज को जागरूक किये जाने हेतु उनके पदाधिकारियों को व्हाट्सएप्प मैसेज प्रेषित किये जा रहे हैं।

 बल्क मैसेजेज का अनावरण-प्रदेश की आम जनता को जागरूक किये जाने हेतु 1090 से बल्क में मैसेज प्रेषित किया जा रहा है।

 रोडवेज बस टिकट ब्राण्डिग का अनावरण-रोडबेज की बसों में प्रचलित टिकट पर महिला सुरक्षा/1090 की ब्राण्डिग करायी गयी है।

 ट्रक, बस, ओला, उबर, आटो आदि वाहनों पर चश्पा किये जानेवाले स्टिकर्स का अनावरण-प्रदेश में संचालित ट्रक, बस, ओला, उबर, आटो आदि वाहनों पर जागरूकता हेतु चस्पा किये जाने वाले 1.2 लाख स्टीकर तैयार किये गये हैं। जिनका भी अनावरण किया गया।

फ्लैगऑफ-

 एल0ई0डी0 वैन्स – पुलिस महानिदेशक द्वारा सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों एवं मण्डल मुख्यालयों पर 1090 के प्रचार-प्रसार हेतु संचालित की जा रही एल.ई.डी. वैन्स का फ्लैग ऑफ किया गया। यह एल0ई0डी0 वैन्स सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से प्रदेश के समस्त 75 जनपदों व 18 मण्डल मुख्यालयों मंे निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रतिदिन 8 घण्टे महिला सुरक्षा/1090 के प्रचार-प्रसार हेतु संचालित की जा रही हैं।

 यू0पी0एस0आर0टी0सी0 की बसें-प्रदेश के दूर दराज इलाकों में संचालित 200 बसों की ब्राण्डिग की गयी है। जिनका फ्लैग ऑफ किया गया है।

 ब्राण्डिग किये गये व्यवसायिक प्राइवेट वाहन-ट्रक, ओला, उबर, आटो, आदि वाहनों का भी स्टीकर द्वारा ब्राण्डिग कराया जा रहा है। जिनका फ्लैग ऑफ किया गया।

इसके अतिरिक्त सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल वाल पेन्टिग, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, नोएडा व मेरठ में डिस्प्लेबोर्ड, ब्लाक स्तरों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता जैसे कार्यक्रमों का भी शुभारम्भ आज के पावन दिवस से किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नुक्कड़ नाटक तथा प्रचार-प्रसार हेतु तैयार की गयी लघुफिल्मों के माध्यम से जागरूक भी किया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपने उद्बोधन मंे 1090 के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रयासों की सरहना की गयी है।

नीरा रावत, आई0पी0एस0, अपर पुलिस महानिदेशक, द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्य क्षेत्रों जैसे व्यापार मण्डल, कार्पोरेट्स, टेलीसर्विस प्रोवाइडर्स, आर0डब्लू0ए0, ग्राम प्रहरी, एन0एस0एस0, एन0वाई0के0, सिक्योरिटी गाडर््स के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता एवं जनजागरूकता, 1090 द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों विशेषकर ‘‘हमफॉरहर व फर्कपड़ताहै‘‘ के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम में पधारने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112, श्री नवदीप रिनवा, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0आर0टी0सी0 तथा श्री शिशिर सिंह, निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 उपस्थित रहे, जिनके द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित इन के विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में वि शंकर छबि, पुलिस उप महानिरीक्षक, द्वारा वीमेनपावर लाइन-1090 की स्थापना से लेकर अब तक की सम्पूर्ण जानकारी साझा की गयी तथा श्री रघवेन्द्र द्विवेदी, राज्य रेडियो अधिकारी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, प्रचार-प्रसार व संवेदीकरण हेतु चलाये जाने वालेै स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में बताया गया। वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच का संचालन नीति द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक तथा धन्यवाद ज्ञापन मोनिका यादव, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र, व्यापार मण्डल, आर0डब्लू0ए0, सिक्योरिटी गार्ड्स, विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर, कम्पनियों के वरिष्ठ पदाधिकारी व उनके प्रतिनिधि, वैचारिक समागम के प्रबुद्ध महानुभाव गण, स्कूल/कालेज से आये सम्मानित षिक्षक व छात्र/छात्रायें व दूरदराज के गांवो से पधारे ग्राम प्रहरी सम्मानित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं, विभिन्न जनपदों से आये 1090 के नोडल पुलिस अधिकारियों, लखनऊ पुलिस व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों सहित 300 से अधिक लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें