22.5 C
New York
Wednesday, 2nd \ July 2025, 12:51:20 PM

Buy now

spot_img

पाकिस्तानी मीडिया ने सीएम योगी का किया गुणगान

नई दिल्ली। पाक के चर्चित अखबार द डॉन के सम्पादक फ़हद हुसैन ने कोरोना वायरस की आपदा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की हैं। उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के कार्यों की तुलना की है और योगी नेतृत्व को पाक पीएम इमरान खान से बेहतर बताया है। अपने ट्वीट में फ़हद ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है। बताया कि पाकिस्‍तान की आबादी जहां 208 मिलियन (20.80 करोड़) है वहीं उत्‍तर प्रदेश की 225 मिलियन (22.50 करोड़) लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है। फ़हद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है कि “ये ग्राफ ध्यान से देखिए ये कोरोना से पाकिस्तान और भारत के राज्य यूपी में होने वाली मौतों की तुलना है। दोनों की जनसंख्या, साक्षरता और प्रोफाइल एक ही है। उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम घनत्व लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है। यूपी ने कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है।” बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10261 है, जबकि पाकिस्तान में 98943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं। वही इस वायरस से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 2002 है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की इससे जान गई है। फहद ने ग्राफ के जरिए क्षेत्रफल, जनसंख्‍या, जनसंख्‍या में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की भागीदारी, साक्षरता और प्रति व्‍यक्ति सकल घरेलू उत्‍पाद आदि कई मानकों पर पाकिस्‍तान और उत्‍तर प्रदेश की तुलना की है। बताया है कि पाकिस्‍तान में एक वर्ग किलोमीटर में आबादी का घनत्‍व जहां 275 है वहीं उत्‍तर प्रदेश में 932, पाकिस्‍तान में 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों की आबादी 38 मिलियन (3.80 करोड़) है। जबकि उत्‍तर प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आबादी 40 मिलियन (4 करोड़) है। पाकिस्‍तान में साक्षरता 59 प्रतिशत है तो उत्‍तर प्रदेश में 68 प्रतिशत। फहद ने ग्राफ के माध्‍यम से बताया कि पाकिस्‍तान में 23 मार्च से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए और बढ़ते ही चले गए। जबकि उत्‍तर प्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्ते से केस बढ़ने शुरू हुए लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में रहे।

Related Articles

2 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!