सच्ची सेवा करना ही यथार्थ सेवा समिति का लक्ष्य : वीना गुप्ता

पलियाकलां-खीरी। सम्पूर्ण विश्व भर में फैली कोविड19जैसी गंभीर महामारी से देश वासियों को बचाने के लिए जहाँ एक ओर देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने जो सराहनीय भूमिका निभाई है।उसकी पूरा विश्व प्रशंसा कर रहा है। वही जिस तरह से अन्य देशों में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण की गिनती को भारत मे सबसे नीचे पायदान पर लाने वाले डॉक्टर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व पत्रकार भी बधाई के पात्र हैं।

अपने देश के लिए आहुति देने वाले डॉक्टर पुलिस प्रशासन व कलमकारों को देश की जनता कोरोना वारियर्स की पदवी देते हुए सम्मान कर रही है।

रविवार को पलिया कलां में काफी समय से गरीबों व मजलूमों की निस्वार्थ सेवा कर रही यथार्थ सेवा समिति की नारी शक्तियो ने कोविड19जैसी गंभीर महामारी के समय अपनी कलम से देश की जनता को जागरूक करने जैसे पुनीत कार्य के लिए नगर के सभी कलमकारों को फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया।

यथार्थ सेवा समिति द्वारा सम्मानित कोरोना वारियर्स

कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश गुप्ता,राहुल गुप्ता,नंदकिशोर मिश्रा,ओमप्रकाश सुमन,जयकुमार गुप्ता, हरीश श्रीवास्तव,धीरज गुप्ता ने अपने उदबोधन में कोविड19में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे सभी कलमकारों को धन्यवाद देते हुए बताया कि जिस तरह से महामारी के समय डॉक्टर पुलिस प्रशासन ने अपनी जान पर खेलकर देश वासियों को बचाने का प्रयास किया उसी तरह से हमारे पत्रकार साथी भी अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते रहे।जबकि केंद व प्रदेश सरकारों ने डॉक्टर पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारियों के लिए अनेक प्रकार के प्रोत्साहन दिए मगर अपने जीवन की परवाह न करते हुए कोविड19जैसी खतरनाक महामारी के बीच जाकर कवरेज करने वाले कलमकारों के लिए सरकार ने कोई योजना नही चलाई जिससे पत्रकारों में खासा रोष है।

वही वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर मिश्रा ने यथार्थ सेवा समिति की महिला शक्ति की तारीफ करते हुए बताया कि किस तरह से लॉक डाउन के समय आर्थिक स्थिति से जूझ रहे गरीब मजदूरों के लिए यथार्थ सेवा समिति ने तन मन धन से सेवा की जो कि अपने आप मे सराहनीय है।और उसके लिए समिति की पूरी टीम बधाई की पात्र है।

वही समिति की अध्यक्ष वीना गुप्ता दीपशिखा गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया कि हम लोगों ने समिति का गठन सात वर्ष पूर्व किया था जिसका उद्देश्य समाजसेवा करते हुए गरीब मजदूरों की निस्वार्थ सेवा करना व गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवाना वही जिन गरीब परिवारों में पैसे की तंगी के चलते बच्चों को न पढ़ा पाना ऐसे बच्चों को अच्छे स्कूलों में दाखिला दिलवाकर उनकी देखरेख करना ही यथार्थ सेवा समिति की प्राथमिकता है जिस पर हमारी टीम खरी उतर रही है।और हम अपेक्षा करते हैं कि प्रदेश सरकार अगर हमारा सहयोग करती है तो हम लोग एक बड़ी टीम के रूप में उभरेंगे।
कार्यक्रम में राहुल गुप्ता विवेक पांडेय विवेक अर्कवंशी प्रशांत मिश्रा अमन गुप्ता रिंकू गुप्ता फारुख हुसैन रूपेश बाबा निरजेश मिश्रा गुड्डू सिद्दीकी नवीन अग्रवाल राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें