लखनऊ।  सचिवालय की समीक्षा अधिकारी सीमा गुप्ता के उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरुप सांसद कमलेश पासवान ने उन्हे सम्मानित किया। वह इन दिनों लगातार सचिवालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्य कर रही है साथ ही सचिवालय के कार्मिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों को न सिर्फ उठाती है बल्कि उस पर पुरजोर कार्य भी करती हैं। वहीं दूसरी तरफ समाज में व्यापक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं समाजिक जन जागरूकता भरे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी एक विशिष्ट पहचान समाज में स्थापित की हुई हैं। इन दिनों सीमा गुप्ता युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार उन्मुख निशुल्क शैक्षणिक कार्यक्रम भी करा रही है। इस प्रकार का बेहद सराहनीय कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीमा से पूछने पर कि आप समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं तो वह कहती हैं जहां जागरूकता है वहीं पर विकास है यदि परिश्रम हम सबकी आदत बन जाए तो सफलता हमारा मुकद्दर बन जाता है ।इसलिए हम सभी को लगातार पूरे विश्वास और ऊर्जा के साथ समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए ।ऐसा सीख निश्चित रूप से हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें