25 C
New York
Wednesday, 2nd \ July 2025, 05:57:17 AM

Buy now

spot_img

बाबा नीम करौरी महाराज की तपोस्थली में श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया गया परिनिर्वाण दिवस

धूमधाम से मनाया गया बाबा नीम करौरी महाराज का परिनिर्वाण दिवस*

लखनऊ। बाबा नीम करौरी महाराज का 51वां निर्वाण दिवस मंगलवार को गोमती तट स्थित हनुमान सेतु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर कई धार्मिक अनुष्ठïनों का आयोजन किया गया जिसमें रामचरित मानस का पाठ, बाबा का पूजन, अभिषेक, हवन एवं भण्डारा किया गया। इस अवसर पर हनुमान सेतु मंदिर के प्राचार्य चंद्रकांत द्विवेदी, मंदिर ट्रस्टी चंद्राकांत यादव, सचिव दिवाकर त्रिपाठी, वेद विद्यालय अध्यापक गोविंद शर्मा एवं बटुक ब्राह्मïणों ने वैदिक मंत्रों के बीच बाबा की पूजा अर्चना एवं अभिषेक पूजन कार्य संपन्न कराया। भक्तों ने हवन पूजन कर सुख समद्धि की मंगल कामना की। संपूर्ण रामचरित मानस का पाठ भी किया गया। बाबा नीम करौरी महाराज के चित्रों का वितरण बाबा के भक्तों ने किया। बाबा के निर्वाण दिवस पर हनुमान सेतु मंदिर में विघ्नहर्ता गणेश, संकटमोचन हनुमान, देवी मंदिर व बाबा नीम करौरी महाराज के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था। वहीं दूसरी ओर गोमती तट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बाबा नीम करौरी महाराज की तपोस्थली में परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठïानों का आयोजन किया जा रहा था जिसमें श्रीरामचरित मानस, संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भक्तों ने महाराजश्री के विग्रह का अभिषेक व पूजन किया। विशाल भण्डारे में भगवान का भोग लगा हुआ पूड़ी सब्जी, चावल, बूंदी, जलेबी प्रसाद रूप मंदिर समिति के सेवकों ने वितरित किया। प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी अतुल तिवारी ने बताया महराज जी ने अनंत चतुर्दशी के पावन दिन अर्ध रात्रि में महासमाधि ली थी यह सत्य है हजारों भक्तों को बाबा नीम करौरी देह लीला समाप्त करने के बाद भी दर्शन प्रदान करतें हैं भक्त आज भी महाराज जी को हनुमत् स्वरूप मानते हैं, महाराज जी हम भक्तों के भगवान हैं। 11 सितंबर, 1973 अनंत चतुर्दशी को वृन्दावन धाम में  में महराज जी ने जन्म मरण के चक्र को पूरा करने के लिए भले ही अपनी देहलीला समाप्त कर ली हो लेकिन भक्तजनों के मन मंदिर में महराज जी आज भी वैसे ही मौजूद रहते हैं जैसे पहले रहा करते थे। इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रकांत द्विवेदी, मंदिर ट्रस्टी चंद्रकांत यादव, सचिव दिवाकर त्रिपाठी, वेद विद्यालय अध्यापक गोविंद शर्मा, अतुल तिवारी, अमित सिंह, आलोक श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, शुभभ दुबे, दिनेश प्रताप सिंह, सुनीता तिवारी एवं हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!