मुंबई (लाइवभारत24)। निर्देशक अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिनेत्री पायल घोष आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिली। राज्यपाल से मुलाकात बाद बाहर निकली एक्ट्रेस ने कहा कि राज्यपाल जी ने हमें कहा है कि वे मेरी इस लड़ाई में मेरे साथ हैं। मैंने उनसे अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उनसे इस मामले दखल देते हुए अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि रेप का आरोपी खुलेआम सड़क पर घूम रहा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी थे। अभिनेत्री ने कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी इसी मांग को लेकर घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की थी। अनुराग पर रेप संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज है और मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अनुराग को अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।
पायल घोष ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं कल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी से मुलाकात करूंगी और अगले कदम पर चर्चा करूंगी। जिन लोगों ने मेरा साथ दिया है उन लोगों का धन्यवाद। जय हिंद।’
पायल घोष ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मां की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने इस बारे में बात करने के लिए अपने करियर को जोखिम में डाला है। ऐसे दर्दनाक अनुभव के बारे में बोलने के लिए साहस चाहिए। सभी से अनुरोध है कि वे डरे नहीं और बाहर आकर बोलें।’ पायल के वकील नितिन सतपुते ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, ‘मेरी क्लाइंट ने मुझे बताया कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।’
पायल घोष का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ‘उसने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत की है। उसके समर्थन में कई कलाकार सामने आए और उसे मेरी पार्टी की तरफ से सुरक्षा मिलेगी। हम आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। मैं जल्द अमित शाह को पत्र लिखूंगा। अनुराग कश्यप को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर पुलिस कार्रवाई नही करती है तो हम प्रदर्शन करेंगे।’
दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में 22 सितंबर की रात एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले सोमवार को ओशिवारा थाने की पुलिस ने अपना इलाका नहीं होने की बात कहकर केस दर्ज करने से मना कर दिया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यरी रोड की एक लोकेशन पर रेप किया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें