लखनऊ (लाइव भारत24)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के ‘न्यू भाऊपुर – न्यू खुर्जा सेक्शन‘ का आज उद्घाटन किया। टाटा प्रोजेक्ट्स, भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही और सर्वाधिक प्रशंसित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित, ईडीएफसी का न्यू भाउपुर – न्यू खुर्जा सेक्शन, 35-टन एक्सल लोड संभाल सकता है, जो कि वर्तमान 25 टन एक्सल लोड ट्रैक्स की तुलना में काफी अधिक है। ईडीएफसी के नये ट्रैक्स इतने मजबूत बनाये गये हैं ताकि इन पर 100 किमी./घंटा की रफ्तार से माल गाडि़यां (फ्रेट ट्रेन्स) दौड़ सकें (मालगाडि़यों की वर्तमान औसत रफ्तार 25किमी./घंटा है)। इन पटरियों को बिछाने के लिए भारत में पहली बार आधुनिक ट्रैक लेइंग मशीन्स का उपयोग किया गया है। ईडीएफसी का न्यू भाऊपुर – न्यू खुर्जा का यह 351 कि.मी. लंबा खंड उत्तर प्रदेश में है। इस सेक्शन के चालू हो जाने से स्थानीय उद्योगों जैसे कि एल्यूमिनियम उद्योग (कानपुर देहात जिले का पुखरायण क्षेत्र), डेयरी सेक्टर (औरैया जिला), टेक्सटाइल उत्पादन/ब्लॉक पेंटिंग (इटावा जिला), कांच उद्योग (फिरोजाबाद जिला), पॉटरी प्रोडक्ट्स (बुलंदशहर जिले का खुर्जा), ‘हिंग‘ उत्पादन (हाथरस जिला) और ताले व हार्डवेयर (अलीगढ़ जिला) के लिए अवसरों के नये द्वार खुलेंगे। इस सेक्शन के चालू हो जाने से मौजूदा कानपुर-दिल्ली मेन लाइन पर दबाव भी कम होगा और भारतीय रेलगाडि़यां अधिक तेजी से चल सकेंगी। प्रयागराज में स्थित उत्कृष्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी), ईडीएफसी के संपूर्ण मार्ग के लिए कमांड सेंटर के रूप में काम करेगा। ओसीसी, दुनिया भर में अपने तरह की सबसे बड़ी संरचनाओं में से एक है, जिसके इंटेरियर्स आधुनिक हैं, डिजाइन अर्गोनॉमिक है और इसका एकाउस्टिक्स सर्वोत्तम कोटि का है। यह इमारत इको-फ्रेंड्ली है, जिसे GRIHA4 की ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग प्राप्त है और इसे ‘सुगम्य भारत अभियान‘ के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।