लखनऊ(लाइवभारत24)। यूपी के निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहनमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को विश्व का ग्लोबल सप्लाई चेन बनाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार कराई जा रही है। इसके लिए शीघ्र ही नई निर्यात पालिसी लाई जायेगी। इस नीति के दो पहलू होगे। जिसका पहला चरण शार्ट टर्म होगा। इसके तहत टेक्सटाइल्स, गारमेंट, फुटवेयर,मशीनरी पार्ट, कारपेट, हैण्डलूम तथा हैण्डीक्राफ्ट आदि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावादिया जायेगा। इसी प्रकार दूसरी लांग टर्म पालिसी होगी, इसके माध्यम से इलेक्ट्रानिक्स,फूड प्रोसेसिंग, केमिकल्स आदि के निर्यात को प्रोत्साहित किया जायेगा।सिंह ने यह जानकारी बुधवार को खादी भवन में ग्लोबल सप्लाई चेन बढ़ाने केसंबंध में आयोजित बैठक में दी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें