वाराणसी(लाइवभारत24)। अब देश में कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच का मामला महाभारत में बदलता नजर आ रहा है देश में जगह जगह कंगना के समर्थन में महिला संगठन और उनके चाहने वाले उनका तरह तरह से समर्थन कर रहे है इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना में तनातनी के बीच काशी के वकील श्रीपति मिश्रा ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। अधिवक्ता ने संपूर्णानंद इलाके में दीवार पर पोस्टर चस्पा किया है। पोस्टर में कंगना को द्रोपदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दुशासन के रूप में दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान कृष्ण के रूप में दर्शाया गया है। पोस्टर में उद्भव कंगना का चीरहरण कर रहे हैं, तो पीएम मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। दरबार में संजय राउत को भी बैठा दर्शाया गया है। हालांकि, बाद में यह पोस्टर हटा दिया गया।
भाजपा से जुड़े वकील श्रीपति ने कहा कि कंगना ने अपने आप को जोखिम में डालकर हर महिला की आवाज बुलंद की है। शिवसेना की सरकार ने कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया। ऐसी कार्यवाही किसी महिला के विरुद्ध द्वेषपूर्ण हैं। हम सभी का कंगना के साथ हैं और उन्हे जब तक न्यान नही मिल जाता हम सब उनका समर्थन करते रहेंगे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें