मुंबई (लाइवभारत24)। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को कोरोना संकट को लेकर वाराणसी के डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वे भावुक होकर बोले- इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजन के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी के इस व्यवहार को देख उन्हें नापसंद करने वालों ने कई मीम्स बनाए। लेकिन साउथ के एक्टर प्रकाश राज ने गजब काम कर डाला।

प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सालों पुराना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवा नरेंद्र मोदी बोलते-बोलते भावुक होते दिख रहे हैं।

Great performances don’t happen overnight.. TIMING..PAUSES…INTONATIONS.. BODY LANGUAGE..needs years of practice.. presenting to you .. our own #BalaNarendra … #justasking pic.twitter.com/dTUwrSdrC7

— Prakash Raj (@prakashraaj) May 24, 2021
प्रकाश राज ने मोदी को बताया जबरदस्त एक्टर
14 सैकंड के इस वीडियो के साथ प्रकाश ने तंज भरे लहजे में लिखा है- “ग्रेट परफॉर्मेन्सेस रातों रात नहीं आतीं। टाइमिंग, पॉज, इंटोनेशन्स, बॉडी लैंग्वेज… इन सबकी तैयारी में सालों लगते हैं। पेश है आपके सामने हमारा अपना बाल नरेंद्र…. सिर्फ पूछ रहा हूं।” ये वीडियो किसी बड़ी राजनैतिक सभा की क्लिप है, जिसमें मोदी के पीछे अटल बिहारी वाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी भी नजर आ रहे हैं।
प्रकाश राज ने तीन साल पहले कहा था- जबसे मैंने बीजेपी और मोदी के खिलाफ बोलना शुरू किया है, तब से मुझे बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही हैं। उन्होंने 2017 में जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या के बाद पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया था। इसके बाद उसी समय प्रकाश पर एक केस लखनऊ में रजिस्टर भी किया गया था।
गौरी लंकेश, प्रकाश राज की अच्छी दोस्त थीं। उनकी मौत पर प्रकाश ने कहा था- गौरी की मौत की वजह से मैं काफी डिस्टर्ब हुआ था। वो सरकार से सवाल कर रही थीं, जब उनकी हत्या कर दी गई। मुझे भी धमकी देकर या मेरा काम रुकवाकर चुप कराने की हरसंभव कोशिश की जाती है और ये सब बीजेपी ही कर रही है।

 

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें