मुंबई। देश के मशहूर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड रिकनेक्ट ने ‘डिज़्नी मार्वल फैन एट हार्ट  कलेक्शन के लॉन्च की घोषणा की, और इस कलेक्शन में भारत में लाइफ़स्टाइल से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को शामिल किया गया है। मिकी माउस और मिन्नी माउस, डिज़्नी प्रिंसेस, मार्वल एवेंजर्स और इसी तरह के आईकॉनिक कैरेक्टर्स को दर्शाने वाले इस कलेक्शन से डिज़्नी और मार्वल को पसंद करने वाले लोग निश्चित तौर पर बेहद खुश होंगे। इस कलेक्शन के माध्यम से, ग्राहक फोन एक्सेसरीज, ऑडियो डिवाइस, पर्सनल केयर और किचन अप्लायंसेज जैसे सभी प्रोडक्ट सेगमेंट में रिकनेक्ट की विश्वसनीयता के साथ-साथ डिज़्नी के जादू और मार्वल की शानदार स्टोरीटेलिंग का आनंद ले सकते हैं। ग्राहक रिकनेक्ट डिज़्नी और मार्वल के 160 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के कलेक्शन से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं, जिसमें पावर बैंक, चार्जर, स्पीकर, हेडफ़ोन, हेयर ड्रायर, टोस्टर और उपभोक्ताओं के लिए अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं। ग्राहक चाहे छात्र हो या प्रोफेशनल, या फिर वह कलेक्शन का शौकीन हो या गृहिणी हो; उन सभी को इस विस्तृत कलेक्शन में अपनी पसंद का प्रोडक्ट जरूर मिलेगा। डिज़्नी| मार्वल – फैन एट हार्ट’ कलेक्शन की कीमतें भी बेहद किफायती हैं जो सिर्फ 249 रुपये से शुरू है  साथ ही यह कलेक्शन देश में इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर आउटलेट्स, सुपरमार्केट और खिलौनों की दुकानों पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह कलेक्शन www.reliancedigital.inपर ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें