सफलतापूर्वक निकाली एक्टोपिक पेल्विक किडनी में पथरी
लखनऊ (लाइव भारत 24)। लखनऊ के रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक टीम ने सुपाइन परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी (पीसीएनएल) प्रोसीजर को परफॉर्म करके 21 साल के एक मरीज की पथरी निकालकर जान बचाई। इस मरीज को राइट पेल्विक एक्टोपिक किडनी में पथरी थी। एक्टोपिक पेल्विक किडनी बहुत ही दुर्लभ तरह की बीमारी होती है यह 3000 लोगों में से एक व्यक्ति में होती है। एक्टोपिक पेल्विक किडनी की पथरी होना बहुत ही ज्यादा फिज़िकली कॉम्प्लिकेटेड होती है और इसका इलाज करने के लिए हाई एक्सपर्ट सर्जरी टीम की जरूरत होती है।
मरीज का नाम अब्दुल मन्नान अली (21 वर्ष) था। अब्दुल को रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी में हॉस्पिटल, लखनऊ में लाया गया था। उसको एक महीने से पेट के निचले हिस्से में दर्द था और 5 दिन से पीठ के निचले में दर्द था। जांच करने पर पता चला कि उसमे एक्टोपिक पेल्विक किडनी जैसी दुर्लभ कंडीशन थी और उसमे किडनी नेफ्रोसिस के साथ दाहिनी किडनी में 2 सेमी की पथरी थी। मरीज इससे पिछले एक साल से पीड़ित था और वह कई हॉस्पिटल में दवाई करा चुका था लेकिन बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड सर्जरी होने के कारण कोई भी उसका इलाज न कर पाया था।
अल्ट्रासाउंड गाइडेड पीसीएनएल के केस की औसत कुल कॉस्ट फ्लोरोस्कोपी-गाइडेड पीसीएन से लगभग 30% से कम थी। प्रोसीजर से न केवल मरीज को दर्द से राहत मिली बल्कि सर्जरी के तुरंत बाद उसे नार्मल लाइफ में वापिस लाया गया। इस तरह की सर्जरी कोरोनावायरस महामारी के दौरान आइडल होती है क्योंकि यह स्पाइनल एनेस्थेसिया में किया गया था इसलिए मेडिकल टीम को इन्फेक्शन होने की संभावना बहुत कम थी। यह प्रोसीजर आपके हॉस्पिटल में रहने के टाइम को कम करता है क्योंकि इस जगह कोरोनोवायरस और हॉस्पिटल एक्वायर्ड इन्फेक्शन (एचएआईद) से इन्फेक्ट होने का खतरा होता है।
डॉक्टर ने आगे कहा, अभिसुख श्रीवास्तव और डॉ. आनंद त्रिपाठी जैसे बेहतरीन एनिस्थिया की टीम होने के कारण हमारा काम सफल हो पाया। इस तरह के केस आमतौर पर मेट्रोपॉलिटिन शहरों में ट्रीट किये जाते हैंए जहां मेडिकल सर्विस एडवांस होती हैं। चूंकि हमारे पास जरूरी हाई.एन्ड इक्विपमेंट और इस रोग के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर थेए इसलिए हमने इस सर्जरी को सफलतापूर्वक आसानी से किया। हम ऐसे कई कॉम्प्लेक्स किडनी प्रोसीजर को नियमित रूप से हैंडल कर रहे हैं। हम लखनऊ में सुपाइन परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी (पीसीएनएल) प्रोसीजर को परफॉर्म करने के मायने में बेस्ट होने पर खुश हैं।
Informative news