घर में मिलेगा रोजगार, रुकेगा पलायन : रविकिशन
लखनऊ(लाइवभारत24)। भोजपुरी सिनेमा और क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसको हरी झंडी मिलने पर सांसद रवि किशन ने खुशी जाहिर की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को एक बड़ी सौगात रीजनल फिल्म सिटी के रूप में दी है। सीएम की हरी झंडी मिलने के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए 100 एकड़ जमीन जिला प्रशासन से मांगी है। पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभर रहे गोरखपुर में उत्तर प्रदेश की पहली रीजनल फिल्म सिटी के निर्माण के लिए फिलहाल गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताल नदौर में जमीन चिह्नित की गई है। इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। ताल नदौर की करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन से 100 एकड़ फिल्म सिटी के लिए मिलने की उम्मीद है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री 2000 करोड़ रुपये से ऊपर की इंडस्ट्री है। भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी, बृज और दूसरी क्षेत्रीय सिनेमा का भी विकास होगा। रवि किशन का कहना है कि वह आज बेहद भावुक हैं क्योंकि उनके सपने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पूरा करने की शुरुआत कर दी है। गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना से यूपी, बिहार और नेपाल के लाखों लोगों को अपने घर में ही रोजगार मिल सकेगा। इस फिल्म सिटी में सिनेमा से जुड़े लोगों के लिए अफोर्डेबल आवास भी दिया जाएगा। मुंबई फिल्म सिटी में यूपी बिहार के हजारों लोग काम करते हैं और अगर उन्हें उनके घर में ही सारी सुविधाएं मिलेंगी तो पलायन भी रुकेगा और प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा।