सपा के गढ़ में मुख्यमंत्री योगी ने बोला अखिलेश और शिवपाल पर हमला
आजमगढ़ और रामपुर के बाद मैनपुरी में भी होगी बीजेपी की जीत
नेताजी ने तो 2019 में ही मोदी और बीजेपी को दे दिया था आशीर्वाद
लखनऊ(लाइवभारत24)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में चुनाव रैली. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के पक्ष में प्रचार के लिए सीएम योगी अखिलेश के विधानसभा क्षेत्र करहल पहुंचे। वहां यादव परिवार उनके सीधे निशाने पर रहा। योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए 2019 के चुनाव की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि नेताजी ने तो बीजेपी और पीएम मोदी को 2019 में ही विजयी भवरूका आशीर्वाद दे दिया था। यही कारण है कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने सपा का गढ़ भेद दिया। मैनपुरी में भी बीजेपी की जीत होगी। शिवपाल सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी हालत पेंडुलम जैसी हो गई है, वो कभी इधर जाते हैं और कभी उधर। फीफा फुटबॉल वल्र्डकप की तरह उन्हें कोई इधर से किक मारता है, कोई उधर से। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा में परिवारवाद हावी है। पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव हो या बड़े नेता सब एक ही परिवार से आते हैं। सभी बड़े पदों के अलावा सभी बड़े चुनाव एक ही परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते हैं। कोरोना के संकट के समय सपा के विधायक सांसद गायब थे, जबकि बीजेपी के पदाधिकारी मैदान में डटे थे. यूपी विधानसभा चुनाव में भी मैनपुरी और एक अन्य सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी, जबकि पड़ोस की करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़े थे और वो वहां से जीते भी थे। उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन और राशन देने का काम किया। अखिलेश कोरोना में हालचाल लेने नही आए थे ।यह आपके संकट में साथ नही खड़े सकते। यह अब आपको इमोशनल करके बहकाने आए है।सपा की सरकार चार चार बार रही। इनके अपने अपने बंगले बन गए लेकिन इटावा मैनपुरी में गरीबों के आवास नही बन पाए। इनके शासन काल में गरीबों का राशन माफिया हड़प जाते थे।यूपी में पैतालीस लाख लोगो को आवास उपलब्ध करवाए है यूपी के गरीब के पास अपना आवास होगा। महाभारत के कालखंड तरीके के यह लोग चाचा भतीजा लोग नौकरी निकलते ही वसूली पर निकल पड़ते थे वसूली यह लोग करते थे और बदनाम इटावा मैनपुरी के लोग होते थे। यूपी में बेरोजगार युवाओं को बिना कोई भेदभाव के नौकरी मिलती है। गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने वाले माफियाओं की सम्पत्ति जब्त कर उसपर गरीबों के आवास बना रहे है। विधानसभा चुनाव में तमाम अफवाहों और गरीबों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को ब्याज सहित भुगतना पड़ेगा। चाचा शिवपाल की स्थिति घड़ी के पेंडुलम जैसी हो गई है। पेंडुलम का कोई लक्ष्य नही होता है। बेचारे को कुर्सी तक नही दी थी कुर्सी के हत्थे पर बैठा दिया था फुटबॉल बना दिया है चाचा को। अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। अयोध्या के विकास को तीस हजार करोड़ की परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार के कारण ही मिल पा रही है। चुनाव के समय नाते रिश्तेदारी निकाल कर वोट मांगने वाले नही ईमानदारी से मैनपुरी के विकास के लिए खड़ा होने वाले ही मैनपुरी का विकास कर सकते है।रघुराज शाक्य अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कोई पद की मांग नही की। वह सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे और भाजपा ने उनकी लगन को देखकर उन्हें मैनपुरी से मैनपुरी के विकास के लिए प्रत्याशी बनाया है। योगी ने कहा, मैनपुरी में सदर और भोगांव विधानसभा में जीते भाजपा के विधायक विकास कर रहे है। समाजवादियों का वश चलता तो यह लोग गरीबों की पेंशन तक हड़प जाते। पेशेवर खनन माफिया भूमाफिया कभी गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे। आज उन्हे पता है किसी गरीब की संपत्ति पर कब्जा करेंगे तो बाप दादा की बनाई हुई संपत्ति भी खो बैठेंगे। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें