नई दिल्ली (लाइवभारत24)। भारत के अग्रणी वैल्यू-फोकस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील ने 2020 में अपने नेटवर्क को अतिरिक्त 1300 पिन कोड्स तक विस्तारित करते हुए देश भर के 27,000 से अधिक पिन-कोड्स को कवर कर लिया है।  नेटवर्क विस्तार की यह प्रक्रिया मई 2020 में शुरू हुई और 30 से अधिक क्षेत्रीय लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स द्वारा संचालित है जो अपने स्थानीय बाज़ार को सेवाएं प्रदान करने में विशेषज्ञ हैं। क्षेत्रीय प्लेयर्स का चयन सोच-समझ कर किया गया है ताकि न सिर्फ उप-विक्रेताओं को बड़ी लॉजिस्टिक कंपनियों के साथ बल्कि छोटे विक्रेताओं को भी सीधे बड़े प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने का मौका मिले। स्नैपडील के विभिन्न टेक-टूल्स, नए पार्टनर्स को इसके साथ जोड़ने में कारगर साबित हुए हैं। नेटवर्क विस्तार के तहत स्नैपडील आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के साथ जुड़ता है, जिससे पार्टनर रियल टाईम में पार्सल का स्टेटस टैªक कर सकते हैं। कोविड के चलते आई बाधाओं के बाद स्थानीय पार्टनर्स ने नेटवर्क को प्राथमिकता देनी शुरू की, जिसके चलते छोटे शहरों से आने वाले ऑनलाईन ऑर्डर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ी। साथ ही छोटी लॉजिस्टिक्स कंपनियांें को भी समय पर भुगतान न होने तथा पैकेट्स की डिलीवरी में रूकावटों के चलते कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। चूंकि स्थानीय प्लेयर्स अपनी स्थानीय परिचालन की परिस्थितियों को भली प्रकार से समझते हैं, ऐसे में स्थानीय प्लेयर्स के प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने से,  साल की शुरूआत में लॉकडाउन के दौरान इस तरह की मुश्किलों को हल करने में मदद मिली। छोटे शहरों से ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग के मद्देनज़र, आगामी साल में स्नैपडील अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के विस्तार हेतु कई और कोरियर फर्मों के साथ साझेदारी करने की योजना बना रहा है।  स्नैपडील के मुताबिक ‘‘हम स्थानीय लॉजिस्टिक्स प्लेयर्स को आधुनिक तकनीक के साथ सशक्त बनाना चाहते हैं और ऐसी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं जो लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को और मजबूत बना सकें। ऐसे में स्थानीय कोरियर पार्टनर्स के साथ जुड़ना उचित कदम है, जिससे ई-कॉमर्स के फायदे न केवल खरीददारों और विक्रेताओं तक सीमित रहेंगे, बल्कि स्थानीय सेवा प्रदाताओं को भी अपने कारोबार में विस्तार के अवसर मिलेंगे। अपनी अब तक प्रगति को लेकर हम बेहद खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले साल में ऐसी कई ओर साझेदारियों के साथ हम विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे।’’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें