आर्टिस्ट अड्डा एवं रिदम डांस फैक्ट्री द्वारा हुआ आयोजन

शिखा, लखनऊ, प्रथम स्थान

लखनऊ(लाइवभारत24)। रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया जिसमें लखनऊ की शिखा प्रथम लखनऊ की ही कीर्ति शर्मा द्वितीय व मुंबई की सुजाता मानिक तृतीय स्थान पर रही
यह प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया था ।

कीर्ति शर्मा,लखनऊ, द्वितीय स्थान

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सौ वीडियो आए थे जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद पंद्रह प्रतिभागियों को यह मौका मिला।

सुजाता मानिक, मुंबई तृतीय स्थान

इस प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हुए विजेताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन उपहार एवं डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। विजेता की घोषणा उनके वीडियोस पर व्यू एवं लाइक के आधार पर की गई है।रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शान और प्रियंका रघुवंशी ने यह बताया कि बेली डांस की विधा बहुत ही मुश्किल होती है इसको करने के लिए सालों की कड़ी मेहनत व परिश्रम होता है । रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा की यह पाचवी प्रतियोगिता थी जिसमें अंजली फिल्म प्रोडक्शन ,सीटीसीएस ,
एसआरके इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स व सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक का सहयोग रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें