सबूतों के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई है रिया के भाई शोविक और सैम्युल मिरांडा की गिरफ्तारी : एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा

मुंबई(लाइवभारत24)। सुशांत मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई और एक्स की टीम एक्टर के बांद्रा वाले घर से निकल चुकी है। शनिवार को यहां डेढ़ घंटे तक फिर से वीडियोग्राफी और फोटोज लीं गईं हैं। यहां सुशांत की बहन मीतू सिंह भी मौजूद थीं। उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई भी जारी है। वह ड्रग्स मामले में रिया और दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर सकती है। दीपेश से पूरी रात पूछताछ हुई है। इसी मामले में एनसीबी ने शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेजा जा सकता है। मुंबई के लोकमान्य तिलक हॉस्पिटल में शोविक और मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। उनके साथ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान इब्राहिम और जैद को भी हॉस्पिटल ले जाया गया। इन चारों का कोविड टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
रिया के भाई शोविक और सैम्युल मिरांडा की गिरफ्तारी पर एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, ‘सबूतों के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई है। डिजीटल सबूत और कैश बरामदगी के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।
जैद और अन्य डीलर्स को लेकर मल्होत्रा ने कहा, ‘ये लॉजिस्टिक की चेन में शामिल थे, जिसके चलते इनको पकड़ा गया है। हमने सीजर्स और चैट्स के आधार पर ही नहीं टेक्निकल और डिजीटल सबूतों के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है। सुशांत और मिरांडा के बीच ड्र्ग्स संबंधों पर मल्होत्रा ने कहा, ‘सैम्युल मिरांडा ने सुशांत के यहां जॉइन किया था और हमने मिरांडा को पकड़ा है। अभी पूछताछ करना बाकी है। कौन ड्र्ग्स डीलर कहां मिला ये ज्यादा महत्वपूर्ण नही था। हमारी जांच के लिए। हमारे लिए ड्र्ग्स मनी और ड्र्ग्स का कहां-कहां कनेक्शन है, यह महत्वपूर्ण है।
मल्होत्रा ने कहा, ‘जो कोर्ट में रिमांड पेपर जमा हुआ था वो रिमांड पेपर सबूत के आधार पर था। जो करंट नेटवर्क है यह बॉलीवुड ही तो है। बॉलीवुड शामिल है इसमें एक तरह से। केवल बॉलीवुड ही हमारा टारगेट नही है, जो भी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में आता एजेंसी उस पर कार्रवाई करेंगी।’
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि एनसीबी की जांच से सुशांत के परिवार का वह डर सही साबित हुआ है कि कुछ बहुत बड़ा था, जिसे मुंबई पुलिस छिपाना चाहती थी। साफ है कि इस मामले में कई एंगल हैं। सुशांत के परिवार को और एंगल सामने आने की उम्मीद है।
आज ही एनसीबी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर शोविक यह नकार नहीं सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए माना जा रहा है कि एक्ट्रेस की गिरफ्तारी भी लगभग तय है।

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान, बासित परिहार और जैद से शोविक का सीधा संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किए गए बासित ने कहा है कि वह शोविक के कहने पर ड्रग्स खरीदता था।
मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था। जैद के जरिए मिरांडा बड्स लिया करता था। मिरांडा को जैद का नंबर शोविक ने ही दिया था। जैद ने भी पूछताछ में कबूल किया कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की। जैद ने यह भी कहा है कि शोविक ने इसके लिए नगद पैसे दिए थे। इसी बीच गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद मिरांडा के वकील और पत्नी एनसीबी के ऑफिस पहुंच गए। मिरांडा के वकील ने मीडिया को बताया कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। वे केवल यह जानने आए हैं कि मिरांडा पर क्या आरोप हैं और उन्हें किस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शोविक और मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है। टेक्निकल एविडेंस के बाद दोनों को अरेस्ट किया गया है। जो सबूत मिले उन्हें शोविक और मिरांडा नकार नहीं सके। दोनों को ऑफेंसेज ऑफ ड्रग्स कंजम्पशन, अरेंजिंग प्रोक्योरिंग ड्रग जैसे एनडीपीएस के सेक्शन 20बी, 28 और 29 के तहत अरेस्ट किया गया है। इसके बाद 27ए सेक्शन भी इसमें शामिल हैं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें