मुंबई (लाइवभारत24)। गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घर में खास अंदाज में भगवान गणेश के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सलमान खान भी हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। लेकिन, वे इस बार ‘टाइगर 3’ के शूटिंग शेड्यूल के कारण गणपति उत्सव के जश्न में अपनी फैमिली के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।
सलमान खान ने ऑस्ट्रिया से पहले ‘टाइगर 3’ की शूटिंग रूस और तुर्की में भी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ की शूटिंग अच्छे से चल रही है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इमरान और कटरीना भी सलमान के साथ ऑस्ट्रिया में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
Interesting n Informative news