नई दिल्ली (लाइवभारत24)। के-12 सेगमेंट की प्रमुख एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनी, लीड ने पूरे भारत में अपने पार्टनर स्‍कूलों के 8 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स के लिये अपनी दूसरी मास्‍टरक्‍लास शुरू की है। इस मास्‍टरक्‍लास में पद्मभूषण पुरस्‍कार विजेता सानिया मिर्जा ने स्‍टूडेंट्स को फिटनेस और योग द्वारा स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित किया। टेनिस चैम्पियन ने बताया कि स्‍टूडेंट्स के लिये सीमित शारीरिक गतिविधि और चिंताओं से उभरने के लिये शारीरिक और मानसिक कसरतों का कितना महत्‍व है।मास्‍टरक्‍लास के साथ, लीड ने स्‍कूली बच्‍चों को सर्वांगीण विकास और वृद्धि का परिचय देने के लिये उद्योग में पहली बार एक पहल लॉन्‍च की है। इस पहल के तहत उसने मशहूर विशेषज्ञों के साथ भागीदारी की है, ताकि वे अपना ज्ञान और अनुभव साझा करें। इस पहल से पहले, छोटे कस्‍बों और शहरों के स्‍टूडेंट्स के पास ऐसे मौके नहीं थे। क्रियेटिव राइटिंग पर पहली मास्‍टरक्‍लास का आयोजन प्रतिष्ठित लेखक चेतन भगत के साथ किया गया था। स्‍पोर्ट्स आइकॉन के साथ ‘फिटनेस और योग’ पर मास्‍टरक्‍लास स्‍टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के लिये फायदेमंद थी, क्‍योंकि उसमें सानिया ने ‘फिट रहने के लिये आत्‍मशक्ति और मांसपेशियों की मजबूती’ का अपना मंत्र दिया। किसी भी कीमत पर अपने सपनों को पूरा करने में यकीन रखने वाली सानिया ने स्‍टूडेंट्स को बताया कि उन्‍होंने खेल के साथ पढ़ाई को भी कैसे जारी रखा और इस तरह उन्‍हें जीवन में अनुशासन की भूमिका समझाई। सानिया ने स्‍टूडेंट्स की माताओं से महामारी के दौरान अपने बच्‍चों को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत रहने में सहयोग देने की उनकी भूमिका पर बात की। साथ ही बताया कि उन्‍हें भी फिटनेस एक्टिविटीज अपनाकर अपने स्‍वास्‍थ का ध्‍यान रखना चाहिये। लीड के को-फाउंडर और सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, “मास्‍टरक्‍लास एक खास दुनिया में पहुँचाती है, जो अन्‍यथा छोटे कस्‍बों के स्‍टूडेंट्स और स्‍कूलों के लिये उपलब्‍ध नहीं होती है। हमारा मिशन है उत्‍कृष्‍ट शिक्षा को हर बच्‍चे की पहुँच में लाना और उसे किफायती बनाना। इसके अलावा बच्‍चों को चेतन भगत या सानिया मिर्जा के साथ लाइव क्‍लास का मौका कहाँ मिल सकता था? लीड ने उनके लिये यह किया है, क्‍योंकि हम मानते हैं कि छोटे कस्‍बों के बच्‍चों को अगर पहुँच और अवसर दिया जाए, तो वे भी मेट्रो शहरों के स्‍टूडेंट्स की तरह अपनी चमक बिखेर सकते हैं। और सानिया मिर्जा जैसे सफल सेलीब्रिटीज से स्‍टूडेंट्स को जीवन में फिटनेस और स्‍वास्‍थ को गंभीरता से लेने की प्रेरणा मिलेगी। क्‍योंकि एक स्‍वस्‍थ शरीर में ही स्‍वस्‍थ मस्तिष्‍क रहता है। भविष्‍य में हम लीड पावर्ड स्‍कूलों के स्‍टूडेंट्स के लिये ऐसी और भी मास्‍टरक्‍लासेस लगाएंगे!’’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें