लखनऊ (लाइव भारत 24)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ तथा चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों द्वारा रीड इंडिया एवं सूत्र संस्था के सहयोग से मधुमक्खी पालन विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम – सेमरांय, रामनगर, बाराबंकी में दिनांक 07.01.2021 किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे *डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह* सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि युवाओं को रोजगार परक एवं कौशल आधारित शिक्षा प्रदान की जाए। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को मधुमक्खी पालन से जुड़े व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

*डॉ. नितिन सिंह*, सचिव, रॉयल हनी एंड बी फार्मिंग सोसायटी , लखनऊ ने ग्राम वासियों को मधुमक्खी पालन व्यवसाय के विषय में विस्तार से बताया और उन्हें प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति सेहतमंद रहना चाहता है, इसलिए शहद की मांग बढ़ी है और मधुमक्खी पालन एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा।

ओम कुमारी , अध्यक्ष, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को कंबल तथा बिस्किट्स वितरित किए

* ओम कुमारी*, अध्यक्ष, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन, लखनऊ ने महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला,साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत परिचर्चा की और अपनी संस्था की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को कंबल तथा बिस्किट्स वितरित किए।

*डॉ. मानव कुमार सिंह*, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र – जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, बाराबंकी ने इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की और इससे लोगों को लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें