17.5 C
New York
Saturday, 28th \ June 2025, 03:57:57 PM

Buy now

spot_img

स्नैपडील की ‘कम में दम’ सेल शुरू

Loading...

लोकप्रिय कैटेगरीज़ पर 50-80 फीसदी तक की छूट 

होम, फैशन और फिटनैस प्रोडक्ट्स पर सबसे ज़्यादा ऑफर

सेल प्रोमो कोड, आरबीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड
एवं पेटीएम के साथ खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त छूट

लखनऊ (लाइवभारत24)। स्नैपडील की ‘‘कम में दम’’ दीवाली सेल आज से सजे प्रोडक्ट्स और ऑफर्स के साथ शुरू हो गई है। सितम्बर 2020 में स्नैपडील के उपयोगकर्ताओं के साथ किए गए सर्वेक्षण के आधार पर उनकी पसंद एवं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सेल पेश की गई है। 92 शहरों केे 1.25 लाख से अधिक स्नैपडील के उपयोगकर्ताओं ने दीवाली के लिए घरेलू उपयोग के गैजेट्स, किचनवेयर, गिफ्ट आइटम, फैशन एवं घरेलू साज-सज्जा के सामान पर डील्स की इच्छा जताई। उपभोक्ताओं की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए ज़्यादातर ऑफर्स इन्ही कैटेगरीज़ में पेश किए गए हैं। लोकप्रिय आइटम जैसे साड़ी पर कम से कम 70 फीसदी छूट दी गई है, इसी तरह पुरूषों के परिधानों पर कम से कम 40 फीसदी छूट दी गई है, जो 70 फीसदी तक जाएगी। स्नैपडील की पहली ‘कम में दम’ दीवाली सेल 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लाईव रहेगी।
सेल के कुछ मुख्य आकर्षण निम्नानुसार हैंः
जाने माने ब्राण्ड्स जैसे प्रेस्टीज, फिलिप्स, सैलो आदि की ओर से छोटे किचन अप्लायन्स जैसे ब्लेंडर, टोस्टर, इलेक्ट्रिक ऐग बॉयलर, गैस स्टोव आदि पर आकर्षक 50 फीसदी तक की छूट का ऑफर पेश किया गया है। किचन टूल्स जैसे मल्टी फंक्शन चॉपर्स (रु 139 से), किचर कन्टेनर्स जैसे स्टोरेज बॉक्स, कॉपर की बोतल, टपरवेयर लंच बॉक्स (60 फीसदी तक) घरेलू रेंज के कुछ अन्य लोकप्रिय आइटम हैं। फिटनैस प्रोडक्ट्स की मांग को देखते हुए सेेल में जिम असेन्शियल्स जैसे टमी ट्रिमर्स, पुश-अप बार्स, रिस्ट सपोर्ट, फिटनैस ग्लव्स, हैण्ड ग्रिप स्टैंथनर,
ड्राई-ंउचयफिट टी-शर्ट, टै्रक्स एवं शॉर्ट्स आदि पेश किए गए हैं। रु 299 की कीमत से शुरू होने वाले ज़्यादातर लोकप्रिय जिम असेन्शियल्स पिछले साल की तुलना में तकरीबन 25 फीसदी सस्ते हैं। महिलाओं का फैशन स्नैपडील की लोकप्रिय कैटेगरी है। सेल में इस थीम पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, खासतौर पर त्योहारों के लिए स्टिच्ड सूट पेश किए गए हैं,जिनकी रेंज रु 599 से शुरू है, इसी तरह रु 399 से शुरू होने वाली वेस्टर्न ड्रैसेज़ भी सेल में उपलब्ध कराई गई हैं। पार्टी वियर साड़ी पर कम से कम 70 फीसदीछूट दी गई है। पुरूषों के परिधानों की बात करें तो इन पर 40 से 70 फीसदी छूट के ऑफरदिए गए हैं। फेस्टिव वियर कुर्ता रु 399 की कीमत से उपलब्ध हैं। ऑटम और
विंटर वियर टी-शर्ट्स पर कम से कम 50 फीसदी छूट का ऑफर दिया गया है।बेबी ब्लैंकेट, फीडिंग बोतल एवं इन्फेन्ट केयर के अन्य आइटमों पर 80 फीसदी तक की छूट दी गई है। जो आमतौर पर दिए जाने वाले डिस्काउन्ट से कहीं अधिक है। फुटवियर भी एक लोकप्रिय कैटेगरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए रु 249 से 349
की कीमत पर आरामदायक स्लिपर्स की व्यापक रेंज पेश की गई है। इंटेल से पावर्ड लैपटॉप की बड़ी रेंज पर दीवाली ऑफर लाए गए हैं। मोबाइल एक्सेसरीज़ जैसे जेबीएल की ओर से हैडफोन और ईयरफोन रु 169 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। रु 699 की शुरूआती कीमत वाल फीचर फोन और ओप्पो एवं अन्य ब्राण्ड्स की ओर से रु 7990 की आकर्षक कीमतों वाले स्मार्टफोन भी सेल में उपलब्ध कराए हैं, जो उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद फायदेमंद होंगे जो बजट में रहकर अपना पुराना फोन बदलना चाहते हैं या नया फोन खरीदना चाहते हैं। स्पेशल सेल प्रोमो कोड के साथ ये ऑफर और भी आकर्षक हो गए हैं,जिनके द्वारा उपयोगकर्ता रु 350 तक का ऑफर पा सकते हैं। पेटीएम के उपयोगकर्ता वॉलेट या लिंक्ड बैंक अकाउन्ट से भुगतान कर रु 500 तक का कैशबैक पा सकतेहैं। इसी तरह आरबीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता सेल डिस्काउन्ट के अलावा क्रमशः 15 फीसदी और 10 फीसदी छूटका लाभ उठा सकते हैं। स्नैपडील के अनुसार, ‘‘आमतौर पर उपभोक्ता सर्वश्रेंष्ठ डील्स पाने के लिए कई ऑफलाईन और ऑनलाईन ऑफर्स को ब्राउज़ करते है। हमारा ‘कम में दम’ सेल कलेक्शन इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है-ंसेल में लाया गया हर ऑफर उपभोक्ताओं को खरीददारी पर बेहतरीन फायदे देगा वे विक्रेता की ओर से छूट और इसके बाद कार्ड एवं वॉलेट ऑफर्स का लाभ भी उठा सकेंगे।

Loading...

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!