यहां के पांच मनपसंद स्थल लुभाते हैं बच्चे, युवा और बुजुर्गों को

लखनऊ(लाइवभारत24)। बच्चे हों या बड़े सभी को गोमतीनगर का इलाका बेहद भाता है। लखनऊ में अगर घूमने की बात निकले तो जुबान पर सबसे पहले इसी जगह का नाम आता है। तो, आइये आप भी जाने, गोमतीनगर की उन खास जगहों के बारे में जो  सुरक्षित हैं और जहां आप सुकून से कुछ समय भी गुजार सकते हैं। तो, आप भी जानिए इस इलाके की ऐसी कुछ जगहों के बारे में जो बेहद खास हैं। अगर आप भी लखनऊ के गोमतीनगर और उसके आस-पास के कुछ ऐसे स्थानों को तलाश रहें हैं जो सुरक्षित भी हों और आप अपने परिजनों के साथ COVID-19 के बावजूद यहां कुछ समय सुकून से गुजार सकते हों। बशर्ते कि आप सोशल डिस्टेंस और भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। तो, आइये हम ले चलते हैं आपको इस इलाके की ऐसी कुछ खास जगहों पर। यह न केवल लोगों के लिए खुले हैं बल्कि आपके आराम करने के लिए सुरक्षित भी हैं।

गोमती रिवर फ्रंट:

गोमती रिवर फ्रंट, लखनऊ

लखनऊवासियों के लिए इत्मीनान से समय बिताने और टहलने के लिए यह नया निर्माण किया गया है। इसको उत्तर प्रदेश की जीवनरेखा गोमती नदी को पुनर्निर्मित और विकसित करने के लिए किया गया था। पार्क के चारों ओर लगभग 15 किलोमीटर तक हरियाली, और खुला वातावरण है। घूमने के साथ-साथ यह ताजी हवा में सांस लेने के लिए यह एक बेस्ट जगह है। यहां आप अपने परिवार के साथ एक अच्छी सी शाम बिता सकते हैं। अगर आप को यहाँ की म्यूजिकल लाइटिंग और लाइटिंग का लुत्फ़ उठाना है तो आप शाम को यहाँ जा सकते हैं।

घूमने के साथ शॉपिंग का लुत्फ़:

वैसे तो शहर में बहुत शॉपिंग माल्स हैं, लेकिन गोमतीनगर में खुले इस नये फीनिक्स पलासियों की भव्यता से आप चकाचौंध हो जायेंगे। शहीद पथ एक्सप्रेस-वे पर बना यह मॉल 13.53 एकड़ में फैला है और इसमें यूरोपीय और अवधी प्रभाव के साथ क्लासिक वास्तुकला का शानदार मेल किया गया है। इस मॉल में आपको 150 ब्रांड्स एक जगह ही मिल जायेंगे और जिसमें से 60 के करीब तो ऐसे ब्रांड्स है जो पहली बार लखनऊ में आ रहे हैं। जैसेकि एच एंड एम, एल्डो, मैंगो, बाथ एंड बॉडी वर्क्स, स्टीव मैडेन, द कलेक्टिव, अंडर आर्मर, ब्रूक्स ब्रदर्स, अरमानी एक्सचेंज। कोरोना के चलते यहां सुरक्षा के काफी बेहतर उपाय किये गए हैं। जैसे कि हर एंट्री गेट पर थर्मल कैमरे से स्क्रीनिंग, हैंडबैग्‍स को डिस्‍इंफेक्‍ट करने के लिए यूवी स्‍कैनर्स, भीड़ पर नियंत्रण के लिए रियल टाइम कस्‍टमर डेन्सिटी चेक, शॉपिंग बैग्‍स को डिस्‍इंफेक्‍ट करने के लिए यूवी बॉक्‍स और मॉल में चौबीसों घंटे सैनीटाइज़ेशन की व्‍यवस्‍था, बार-बार छुए जाने वाले स्‍थानों का डीप सैनीटाइज़शन।

 डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क: 

इस खूबसूरत पार्क की स्थापना वर्ष 2007 में शहर के विकास प्राधिकरण द्वारा की गई थी। COVID-19 के पहले दिनों में लखनऊ में ये एक सबस लोकप्रिय जगह थी। लॉकडाउन की समाप्ति के बाद लखनऊवासी शहर में इस खुले स्थान का लुत्फ़ फिर एक बार उठा सकते हैं।
करीब 76 एकड़ भूमि में फैला, पार्क लंबी सैर या सैर के लिए आदर्श जगह है। बच्चों के लिए खेलने का एक अलग एरिया भी है। फूल उद्यान और झील पूरे परिदृश्य को पूरा करते हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

अंबेडकर मेमोरियल पार्क: 

इस पार्क को पत्थर के हाथियों के लिए जाना जाता है। गोमती नगर में 107 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह पार्क किसी राष्ट्रीय स्मारक से कम नहीं है। यह राजस्थान से लाये गए लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। पार्क में प्रवेश करते ही 112 फीट ऊंचा स्तूप आपका स्वागत करता है। स्तंभों, हाथी संरचनाओं और डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों से घिरा स्तूप, पत्थर में उनके जीवन का चित्रण पार्क में एक बडा आकर्षण है। स्मारक पूरे वर्ष खुला रहता है। सूर्यास्त के बाद का वातावरण मैदान में टहलने के लिए एकदम सही है।

 जनेश्वर मिश्र पार्क :

गोमतीनगर में बनाया गया जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। इस पार्क का उद्घाटन पांच अगस्त 2014 को शहर की आम जनता के लिए किया गया था। जिसे दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनवाया गया था। यह स्थल लगभग 376 एकड़ तक फैला हुआ है जहां चार अलग-अलग दिशाओं से पहुंचा जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान :

लाइव भारत24 टीम आपसे अपील करती है कि जब भी आप गोमतीनगर या लखनऊ के किसी भी इलाके में घूमने के लिए बाहर निकलें तो अपना मास्क पहनना न भूलें, ग्लव्स पहने रखें और उचित सामाजिक दूरी बना कर रखें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हैंड सैनिटायजर भी लेकर चलें। वैसे तो लखनऊ शहर अब केवल पांच दिन के लिये ही खुल रहा है लेकिन आपको खुली हवा में सांस लेने के लिए कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें