नागपुर(लाइवभारत24)। यूपी में रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय से मिट्‌टी कुरियर से भेजी गई है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गोविंद शिंदे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर के पास रामटेक में बने श्रीराम मंदिर की मिट्टी और 5 नदियों के संगम अंम्भोरा का पानी भी भेजा गया है। 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन है।
शिंदे ने कहा कि पहले देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों समेत कई जगहों की मिट्‌टी और पानी ले जाना तय हुआ था। हजारों लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह नहीं हो सकता। भूमि पूजन की तारीख अचानक तय होने के बाद तय किया गया कि जहां तक जा सकते हैं, वहां से मिट्‌टी और पानी लेकर अयोध्या भेजेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमें महसूस होगा कि हम भी भूमि पूजन का हिस्सा हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोनावायरस के कारण केवल 200 लोग ही समारोह में हिस्सा ले पाएंगे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें