कोलंबो (लाइवभारत24)। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया से हार के बाद श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर और कप्तान दासुन शनाका बीच ग्राउंड पर बहस करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मैच के दौरान भारत के हर विकेट पर आर्थर की खुशी देखते बनती थी, लेकिन जब दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट की साझेदारी आगे बढ़ने लगी उनके चेहरे की रंगत भी उड़ने लगी। मैच खत्म होते-होते वे काफी निराश हो गए थे और बार-बार अपनी झल्लाहट दिखा रहे थे। फिर मैच के बाद कप्तान से उनकी बहस भी हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद आर्थर ग्राउंड में गए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जा रहे शनाका को कुछ कहा। इसके बाद शनाका और उनके बीच बहस होने लगी। शनाका के गुस्से में कुछ कहने के बाद आर्थर वहां से चले गए।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज रसेल अर्नोल्ड ने कप्तान और कोच के बीच हुई बहस के वीडियो वायरल होने पर कहा कि चर्चा ग्राउंड के बजाय ड्रेसिंग रूम के अंदर होनी चाहिए थी। इस तरह खुले आम कोच और कप्तान की नोकझोंक अच्छा संदेश नहीं देती है।

भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। 276 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत ने एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था टीम हार जाएगी। पर दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच 84 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की बदौलत ने भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच जीत लिया। यही नहीं तीन वन-डे मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया।

चाहर रहे मैन ऑफ द मैच
दीपक चाहर ने अपने करियर के चौथे मैच में अपने मिकीकरियर की पहली हाफ सेंचुरी बनाई। उन्होंने 82 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें