लखनऊ (लाइवभारत24)। डीसीएम श्रीराम की चारो इकाईयों के सभी गन्ना किसानों की समस्याओं के निदान के लिए लोनी चीनी मिल स्थित एक केन्द्रीय सुविधा केन्द्र का विधिवत वर्चुअल उद्घाटन संजय आर. भूसरेड्डी, गन्ना एवं चीनी आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उ.प्र. द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होने आशा व्यक्त की कि यह काल सुविधा केन्द्र गन्ना कृषकों के लिए अति मददगार केन्द्र साबित होगा। इन्होंने डीसीएम के इस प्रयत्न की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह का केन्द्र केन डिजिटाईजेशन में एक ऐतिहासिक कदम है। कोविड-19 की स्थिति में यह और भी प्रासंगिक है क्योंकि इससे भीड़ इकट्ठा न होने से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन होगा। उन्होंने अन्य चीनी मिलों में भी इस तरह के केन्द्र खोलने हेतु आवाह्न किया। किसानो की समस्या के समाधान पर बल देते हुये उन्होंने गन्ना विभाग उ.प्र. के वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दिया कि सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम व डीसीएम श्रीराम सुविधा केन्द्र पर मिली समस्याओं का आदान-प्रदान हेतु तकनीक का विकास किया जाये ताकि आपसी सामंजस्य के साथ त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम शुगर समूह के अधिशासी निदेशक एवं सीईओ-शुगर श्री आर0एल0टामक ने बताया कि शुगर सेक्टर में इस तरह का यह देश का पहला काल सुविधा केन्द्र है। जिसमें अजबापुर, रूपापुर, हरियावॉ एवं लोनी चीनी मिल के किसानों की गन्ना सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण अब फोन पर ही करा सकते हैं। गन्ना कृषकों की समस्याओं का टेलीफोन पर ही होगा घर बैठे समाधान। गन्ने की संपूर्ण फसलचक्र में बुवाई से लेकर कटाई तक पर्ची व भुगतान इत्यादि समस्याओं का समाधान टेलीफोन पर ही होगा। इस सुविधा से लगभग 2.25 लाख किसान लाभान्वित होगें। इसके लिए उन्हें चीनी मिल के पूछताछ केन्द्र पर आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे किसानों की मिल व समिति में व्यर्थ की भागदौड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा किसानों का आने जाने का व्यय व समय की बचत होगी। उन्होने यह भी बताया कि इसके द्वारा किसान गन्ना खेती की तकनीक के अतिरिक्त गन्ना सर्वे, सट्टा, सप्लाई पर्ची एवं उनके गन्ना भुगतान सम्बन्धी सभी जानकारियाँ घर बैठे ही मिल जायेगी। इस सेन्टर में सभी आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। अन्त में श्री टामक ने कहा कि यह सुविधा केन्द्र डीसीएम श्रीराम के उपज बढ़ोत्तरी, कम लागत व सस्टेनिबिलटी मिशन में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें