मुंबई (लाइवभारत24)। हर रोज सुशांत के केस में नए मोड़ आ रहे हैं और इसकी अलग अलग एंगल से जांच की जा रही है। इसी बीच, फिल्म मेकर्स को ये केस पर्दे पर दिखाए जाने वाली कहानी लग रही है और मेकर्स ने ऐलान भी कर दिया है कि वो सुशांत केस को पर्दे पर दिखाने वाले हैं। वैसे बॉलीवुड में कई बार हाई प्रोफाइल केस पर फिल्में बनी हैं, जो बताती है कि फिल्ममेकर्स मर्डर मिस्ट्री को छोड़ते नहीं है और उसे एक अच्छी स्क्रिप्ट में तब्दील कर देते हैं। ऐसा ही कुछ अब फिर हो रहा है, जब फिल्म मेकर्स सुशांत सिंह राजपूत और हाल ही में यूपी में एनकाउंटर में मारे गए बदमाश विकास दुबे पर फिल्म बनाने की मांग लगातार बढ़ रही है। कई मेकर्स इन दोनों केस पर फिल्म बनाने का प्लान बना रहे हैं।
समाचार एजेंसी के अनुसार, अभी भले ही सुशांत के केस की जांच चल रही है, लेकिन फिल्म मेकर्स ने टाइटल रजिस्टर करवाना शुरू कर दिए हैं। वहीं, इंडियन मोशन पिक्टर्स एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार, इन दो केस के लिए कई टाइटल रजिस्टर भी करवा लिए गए हैं। अभी तक सुशांत सिंह केस को लेकर आईएमपीपीए के पास अप्रूवल के लिए आए टाइटल में ‘सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी’, ‘सुशांत’, ‘राजपूत: द ट्रूथ विंस’ और ‘द अनसॉल्व्ड मिस्ट्री’ जैसे नाम शामिल हैं।
अभी तक तीन फिल्मों का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘शशांक’ और ‘सुसाइड या मर्डर’ आदि शामिल है। वहीं, विकास दुबे केस को लेकर भी कई टाइटल रजिस्टर करवाए जा रहे हैं, जिसमें ‘कानपुर का विकास दुवेत’, ‘मारा गया विकास दुबे’, ‘मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला’, ‘मोस्ट वांटेड विकास दुबे’, ‘विकास दुबे’ और ‘बाहुबली विकास दुबे’ आदि नाम शामिल है। जल्द ही दर्शको को और भी चौकाने वाले नाम नजर आ सकते है इन पर बनने वाली फिल्मों के।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें