23.6 C
New York
Sunday, 13th \ July 2025, 10:29:12 AM

Buy now

spot_img

तनिष्क ने त्योहारों के लिए पेश किया नया शानदार कलेक्शन – ‘एकत्वम’

लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत का सबसे बड़ा और सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने त्योहारों के लिए ‘एकत्वम’ यह अनूठा, शानदार कलेक्शन पेश किया है। एकता इस नए कलेक्शन की प्रेरणा है। भारत की कुछ बेहतरीन कलाओं का संगम इस कलेक्शन की खासियत है, एकता की अहमियत, उसकी सुंदरता को ‘एकत्वम’ में अनूठे ढंग से साकार किया गया है। तनिष्क का ‘एकत्वम’ कलेक्शन भारत की उन बेहतरीन कारीगरों की कला का सम्मान है जो एकता की अहमियत को समझते हुए एकसाथ आए। 15 विभिन्न कला प्रकारों को पेश करने वाले भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की एकता इस कलेक्शन की शान है, इस कलेक्शन के हर एक आभूषण में इन कलाओं के मिलाप से ‘मास्टरपीस’ बनाए गए हैं। इस शानदार कलेक्शन में कई आकर्षक डिज़ाइन्स हैं। शान, एकता और आधुनिकता के अतुल्य मिलाप के साथ-साथ नक्काशी, रावा, किट-कीटा, चांडक लेयरिंग जैसी अनूठी कारीगरी तकनीकों का उपयोग किया गया है। नाजुक पैटर्न्स और निपुण हाथों की कला से इन कारीगरी तकनीकों की उत्कृष्टता को दर्शाया गया है। तनिष्क के इस कलेक्शन में कारीगरी और बेहतरीन भारतीय कला प्रकारों का मिलाप है, एकता की सुंदरता को दिखाया गया है, यही सोच ‘एकत्वम’ कलेक्शन का केंद्रबिंदु है। ‘एकत्वम’ कलेक्शन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए टाइटन कंपनी लिमिटेड की चीफ डिज़ाइनर ऑफिसर सुश्री रेवती कांत ने बताया, “वर्तमान स्थिति में सामाजिक दूरी बनाते हुए भी हम सभी एक-दूसरे के साथ हैं। तनिष्क में हम मानते हैं कि एकता में सुंदरता है, विपदा के दौरान भी सहानुभूति, दया और फ़िक्र के जरिए हम सब साथ हैं। हमने हमारा नया कलेक्शन ‘एकता’ से प्रेरित होकर बनाया है।मानवता के संगम के प्रतीक के तौर पर हमारे ग्राहक, कारीगर और तनिष्क के आभूषणों को हम एकसाथ लाना चाहते थे। ‘एकता’ का रचना सिद्धांत और सौंदर्य सिद्धांत इन दोनों का पालन करना अपने आप में एक चुनौती थी। आभूषण जगत में हमने इन कला प्रकारों को बहुत सुंदर तरीके से साथ लाया है और भारत के सर्वोत्तम कला प्रकारों के मिलाप से एकता की सुंदरता को दर्शाने वाला ‘एकत्वम’ कलेक्शन बनाया है। हम आशा करते हैं कि हमारा यह कलेक्शन हमारे ग्राहकों के लिए त्योहारों में सुनहरी खुशियां लेकर आएगा।”टाइटन कंपनी लिमिटेड के तनिष्क के वीपी कैटेगरी – मार्केटिंग और रिटेल श्री. अरुण नारायण ने बताया, “पिछले छह महीनों में देशभर के कई लोगों के निस्वार्थ प्रयासों और कई संकटों का सामना करते हुए आए हुए अनुभवों ने हमें बहुत कुछ सिखाया। ‘एकता’ मानवता का मूल सिद्धांत है, एकसाथ रहना, फिर से खड़े रहने के लिए एक-दूसरे की मदद करना, चुनौतियों पर मात करना ज़रूरी है। ब्रांड और ‘एकत्वम’ कलेक्शन के जरिए हम यह सोच प्रस्तुत कर रहे हैं और उसका सम्मान कर रहे हैं। इस नए कलेक्शन में देश भर की विभिन्न कलाओं का मिलापहै , देश के अलग-अलग क्षेत्रों के कारीगरों की कलात्मकता है, ‘एकता की सुंदरता’ इस सिद्धांत के अनुसार यह कलेक्शन तैयार किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हम मानते हैं, यह कलेक्शन देश भर के हमारे आभूषण कारीगरों को रोजगार पाने में बड़ी मदद करेगा और आने वाली दीवाली में उनके घरों में ख़ुशी और आशा का उजियारा होगा।”

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!