चेन्नई (लाइवभारत24)। 5 फरवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज के दो टेस्ट जीतने में सफल हो जाती है तो वह इस सदी में 100 टेस्ट जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन जाएगी। जनवरी 2000 से अब तक भारत ने 216 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 98 में जीत मिली है। 59 में हार का सामना करना पड़ा और 59 मुकाबले ड्रॉ हुए।

सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ जीत कम, हार ज्यादा
टीम इंडिया ने इस सदी में सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की है। 1 जनवरी, 2000 से अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 46 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 19 में जीत हासिल की है। 16 में हार मिली और 11 ड्रॉ रहे। इंग्लैंड इकलौती टीम है जिसके खिलाफ इस सदी में भारत को जीत कम और हार ज्यादा मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 38 मैच खेले हैं। इसमें 12 में जीत और 15 में हार मिली है। 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

1 जनवरी 2000 से टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

विरुद्ध टेस्ट जीत हार ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया 46 19 16 11
वेस्टइंडीज 28 15 2 11
श्रीलंका 24 13 6 05
इंग्लैंड 38 12 15 11
साउथ अफ्रीका 29 12 11 06
बांग्लादेश 11 09 00 02
न्यूजीलैंड 19 07 05 07
जिम्बाब्वे 08 06 01 01
पाकिस्तान 12 04 03 05
अफगानिस्तान 01 01 00 00

साउथ अफ्रीका से आगे निकलने का मौका
भारतीय टीम इस सदी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका से आगे निकल सकती है। इसके लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट जीतने होंगे। साउथ अफ्रीका ने 1 जनवरी 2000 से अब तक 204 टेस्ट मैचों में से 100 में जीत हासिल की है।

1 जनवरी 2000 से टेस्ट खेलने वाली सभी टीमों का रिकॉर्ड

टीम टेस्ट जीत हार ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया 232 138 58 36
इंग्लैंड 266 120 84 62
साउथ अफ्रीका 204 100 61 43
भारत 216 98 59 59
श्रीलंका 197 76 75 46
पाकिस्तान 173 65 71 37
न्यूजीलैंड 170 61 64 45
वेस्टइंडीज 196 41 106 49
बांग्लादेश 119 14 89 16
जिम्बाब्वे 071 09 51 11
अफगानिस्तान 004 02 02 00
आयरलैंड 003 00 00 00

पहली 100 जीत में लगे थे 77 साल
1932 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंडिया को पहली जीत के लिए 20 साल इंतजार करना पड़ा था। 1952 में टीम को पहली जीत मिली। वहीं, 100वीं जीत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मिली। यानी टेस्ट कंट्री बनने से लेकर 100वीं जीत तक पहुंचने में भारत को 77 साल का समय लगा था। भारत ने अब तक कुल 546 टेस्ट मैच खेले हैं और 159 जीत हासिल करने में उसे सफलता मिली है।

इंग्लैंड को घर में 20 बार हराने वाली पहली एशियाई टीम बनने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत एक और अनूठा रिकॉर्ड बना सकता है। इस सीरीज में एक मैच जीतते ही भारतीय टीम इंग्लैंड को अपने घर में 20 बार हराने वाली पहली एशियाई टीम बन सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अपने घर में अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उसे 19 में जीत मिली। 13 में हार का सामना करना पड़ा और 28 मुकाबले ड्रॉ रहे। एशिया की अन्य टीमों में श्रीलंका ने इंग्लैंड को पांच बार, पाकिस्तान ने चार बार और बांग्लादेश ने एक बार हराया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें