-
ह्यूंडई ALCAZAR के डिजाइन स्केच में दिखीआगामी 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी की खूबसूरती और शानदार लुक
-
इंटीरियर स्केच में स्पेस इनोवेशन के साथ मॉडर्न और शानदार कंफर्ट की झलक
नई दिल्ली(लाइवभारत24)। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी ह्यूंडई ALCAZAR का डिजाइन स्केच जारी किया। सेंसुअस स्पोर्टीनेसकी ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन आईडेंटिटी के आधार पर तैयार ह्यूंडई ALCAZAR के डिजाइन में प्रपोर्शन, आर्किटेक्चर, स्टाइलिंग और टेक्नोलॉजी समेत सभी अहम खूबियों का ध्यान रखा गया है, जो इसे एक मॉडर्न एवं प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी बनाती हैं। बिना किसी खामी वाली डिजाइन के साथ ह्यूंडई ALCAZAR का लुक कॉन्फिडेंट और बोल्ड है। साथ ही इसकी करिश्माई अपील और खूबसूरती एक अनूठी डिजाइन थीम की झलक दिखाते हैं, जो अपने आप में खास है। सॉलिड वॉल्यूम व्हील आर्क और बोल्ड कैरेक्टर लाइन के साथ ह्यूंडई ALCAZAR में डिजाइन और डायनामिक प्रपोर्शन का बेहद शानदार मस्कुलिन एक्सप्रेशन दिखता है।
ह्यूंडई ALCAZAR में स्पेस इनोवेशन को बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है, जिससे दूसरी और तीसरी पंक्ति के पैसेंजर्स को पर्याप्त जगह मिलती है, जिससे शानदार कंफर्ट और मॉडर्न इन-कार एक्सपीरियंस मिलता है। विंग–सराउंड आर्किटेक्चर के आधार पर तैयार ह्यूंडई ALCAZAR का केबिन शानदार फ्यूचर लीडिंग एक्सपीरियंस का अनूठा उदाहरण है। बिंग सराउंड आर्किटेक्चर इसके इंटीरियर के बोल्ड एवं डायनामिक डिजाइन को और निखारता है, जो ह्यूंडई ALCAZAR की शान के अनुरूप है।
बेंचमार्क्स को रीडिफाइन करने की अपनी पहल को आगे बढ़ाते हुए ह्यूंडई अपने ग्राहकों को सुपीरियर मोबिलिटी एक्सपीरियंस देगी। आगामी 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी ह्यूंडई ALCAZAR एसयूवी सेग्मेंट में ह्यूंडई मोटर इंडिया के लिए एक नया दौर शुरू करने को तैयार है।
Good information