किसानों को मुफ्त बिजली, आलू-प्याज-टमाटर पर एमएसपी की गारंटीय महिलाओं और युवाओं को क्या मिलेगा
लखनऊ (लाइवभारत24)। सरकार इस बार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा बजट में कर सकती है। भाजपा ने संकल्प पत्र में भी यह बात शामिल की थी। इस घोषणा को पूरा करने में सरकार के खजाने पर करीब 1800 करोड़ रुपए सालाना का भार पड़ेगा। योगी ने अपने पहले कार्यकाल में कर्जमाफी के वादे को पूरा किया था। राज्य सरकार बजट में 1000 करोड़ रुपए सालाना का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की घोषणा को भी बजट का हिस्सा बना सकती है। यह आलू-प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए होगा। सूत्रों के मुताबिक, प्राकृतिक खेती के लिए बजट में ठीक-ठाक प्रावधान होगा। मेगा फूडपार्क की स्थापना पर भी फोकस होगा, ताकि, कृषि उपज की मांग में वृद्धि हो सके। महिलाओं को भी इस बजट से खुश होने का मौका मिल सकता है। सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण की घोषणा को इस बजट के माध्यम से आगे बढ़ा सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और आईआईटी की स्थापना पर होने की उम्मीद जताई जा रही है। अलीगढ़, आजमगढ़, सहारनपुर, मेरठ, गोरखपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना के मद में भी कुछ धनराशि जारी कर सकती है। रोजगार और स्वरोजगार की योजनाओं के लिए भी बजट में घोषणा हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाएं, कम कीमत में दवा उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे केंद्र और नए डायलिसिस केंद्रों की स्थापना के लिए भी बजट प्रावधान होगा। प्रदेश के सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट की स्थापना, थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने की योजना भी बजट में शामिल की जा सकती है। सरकार चालू वित्त वर्ष में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान करेगी। गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए भी रकम का इंतजाम होगा। जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाएगा। जल्द ही सफर शुरू हो सकता है। बरेली और झांसी जैसे शहरों में मेट्रो सुविधा के लिए बजट जारी हो सकता है। स्थानीय भाषाओं के लिए अकादमी की घोषणा बजट का आकर्षण हो सकती है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी तीन जून को होगी। इस पर आने वाले खर्च के लिए भी धनराशि का इंतजाम बजट में होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें