पीजीआई में तीन, ठाकुरगंज व महानगर की घटनाएं
साइंटिस्ट के घर लाखों का माल बटोर बाहर से ताला लगाकर चोर भागे

लखनऊ(लाइवभारत24)। राजधानी के तीन अलग-अलग इलाको में पुलिस की गश्ती टीम को धता बताते हुये चोरों ने बन्द मकानो को निशाना बना नकदी, जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पहली घटना पीजीआई की है। यहां तीन घरों के ताले तोड़े गये। दूसरी ठाकुरगंज व तीसरी महानगर क्षेत्र में घटी। यहां साइंटिस्ट के घर चोरी कर शातिरों न बाहर से अपना ताला लागा भाग निकले। कागजी कोरम पुरा कर कोरा आश्वासन दे पुलिस चलती बनी। पीजीआई वृंदावन योजना के सेक्टर-7 में चोरो ने बन्द पड़े तीन मकानों को निशाना बना लाखों का सामान पार कर दिया। वृंदावन योजना के सेक्टर-7 डी,139 मे तीन परिवार रहते हैद्घ चोरो ने पहली घटना कमलेश यादव के बन्द घर पर की। कमलेश ने बताया कि वो परिवार संग सीतापुर गए हुए थे। कमलेश एक प्राइवेट स्कूल मे टीचर है। बीते रविवार की सुबह घर वापस आने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था सभी कमरो के ताले टूटे हुए थे। अलमारी मे रखा सामान बिखरा पढ़ा था,उन्होने बताया कि चोर 15-हजार रुपये नगदी व 1लाख के जेवर उठा ले गए है। वही दूसरी ओर वृंदावन योजना के ही सेक्टर-7 डी,176 मे रहने वाले मोहीत कुमार दुबे के घर मे हुई। मोहित के मुताबिक अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। रविवार की सुबह पड़ोसियो ने फोन कर चोरी की सूचना दी। घर आने पर देखा कि सभी कमरो के ताले टुटे हुए थे। चोर 50-हजार रुपये कैश व दो लाख के जेवर चोरी कर ले गए है। इसके बाद सेक्टर-7 डी,261 मे रहने वाले लक्षमन सिंह ने बताया कि वो शनिवार की रात ड्यूटी पे गए थे। अगले दिन सुबह आने पर देखा की घर मे सामान बिखरा पड़ा हुआ था,उन्होने बताया चोर नगदी व लाखों जेवरात उठा ले गए। पीडि़तों का कहना है कि तीनों घरों में कटर से एक बार में ही इंटरलॉक काटा गया है और ऐसे कटर कालोनी में गैस पाइप लाइन का काम कर रहे लोगों के पास हैं। दूसरी घटना में ठाकुरगंज इलाके में भी शातिर चोरों ने तालो तोड़े। राहुल गुप्ता निवासी 417/268 नेवाजगंज साईमन्दिर यहां परिवार के साथ रहते है। बीती रात्रि घर पर नहीं थे। पीछे से चोरों ने जेवरात, नकदी व बहुमूल्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा महानगर कोतवाली क्षेत्र निवासी सेक्टर-ए 128 राजेश्वरी पेशे से साइंटिस्ट है,एग्रिकलचर विभाग में। राजेश्वरी अपनी बहन के घर गई हुयी थी। इसी बीच चोरों ने नगदी, जेवरात, बर्तन आदि समेत बहुमूल्य सामानों समेत लाखों की चोरी कर भाग निकले और पीछे से पुलिस को शक न हो इसके लिये मकान के टूटे ताले हटाकर अपना ताला डालकर चलते बने। पीडि़ता जब घर पहुंची तब दूसरा ताला देख शंका हुई। इसके बाद घटना की जानकारी हुयी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल करने की बात कही जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें