लखनऊ (लाइवभारत24)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल से मिला।
संदीप बंसल ने पुलिस महानिदेशक से व्यापारी वर्ग को सम्मान और सुरक्षा प्राथमिकता पर दिए जाने की मांग की उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की मांग की तथा उसकी मासिक बैठकों से महानिदेशक मुख्यालय को भी अवगत कराया जाए ऐसा सुझाव दिया
संदीप बंसल ने सराफा एवं जरूरतमंद उद्यमियों व्यापारियों को विशेष सुरक्षा दिए जाने की मांग की उन्होंने प्रदेश स्तर पर डीजीपी के साथ सभी जनपदों के व्यापारी प्रतिनिधियों की एक बैठक भी कराए जाने का सुझाव दिया।
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने उनकी बातों से सहमत होते हुए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यंत प्रभावी बनाए जाने हेतु कदम उठाने का आश्वासन दिया साथी व्यापारी वर्ग की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी ऐसा आश्वासन दिया।
महानिदेशक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं लखनऊ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के अध्यक्ष आसिम मार्शल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Good initiative