लखनऊ(लाइवभारत24)। अपस्टॉक्‍स (जिन्‍हें आरकेएसवी सिक्‍योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है), जो भार के सबसे बड़े इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक है, ने आज अपना इंडियन प्रीमियर लीग कैंपेन ‘स्‍टार्ट करके देखो’ लॉन्‍च किया। इस कैंपेन का उद्देश्‍य देश में बेहतर वित्‍तीय भागीदारी को बढ़ावा देना है और लोगों को यह बताना है कि बस पहला कदम बढ़ाने भर की देरी है – जैसे ही आप शुरुआत करेंगे आपको लगेगा कि चीज़ें सामान्‍य तौर पर अपेक्षा से अधिक आसान हैं। इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि अपस्‍टॉक्‍स के साथ निवेश बेहद आसान और सहज है। इसके वीडियोज की सीरीज़ में दैनिक क्रियाकलापों के दृष्‍टांत देते हुए समझाया गया है। लोगों को नियमित कार्य जैसे कि पैर की उंगली का स्‍पर्श कर पाना और एस्‍केलेटर का उपयोग करना मुश्किल लगता है, लेकिन उन्‍हें अपस्‍टॉक्‍स के जरिए निवेश करना अधिक आसान एवं रोचक लगता है। इस कैंपेन का निहित उद्देश्‍य वित्‍तीय जागरूकता पैदा करना और देश में निवेश की संस्‍कृति को बढ़ावा देना है। अपस्टॉक्स के सह-संस्थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री रवि कुमार ने कहा, “हमारा मानना है कि देश में निवेश की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु बहुत कुछ किया जाना बाकी है। अभियान का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह नये लोगों को पहली बार निवेश शुरू करने का हौसला देता है। अपस्टॉक्स में, हम भारत में निवेश करने के तरीके को नयापन देना चाहते हैं, ठीक उसी तरह जैसे कि आईपीएल ने भारत में क्रिकेट को सुदृढ़ किया है। हमें विश्वास है कि हमारा अभियान ‘स्टार्ट करके देखो’ उन लाखों युवाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा जो अपने लाभ को बेहतर तरीके से प्रबंधित करना चाहते हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें