नई दिल्ली (लाइवभारत24)। यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (”कंपनी”), जो क्रिसिल के 30 जून, 2020 के आंकड़ों के अनुसार कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति की दृष्टि से भारत की दूसरी सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी और म्‍युचुअल फंड तिमाही औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के आधार पर भारत की आठवीं सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है, ने कंपनी के प्रस्‍तावित आईपीओ से पहले ही आज 67 एंकर निवेशकों को 554 रु. प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर 1,16,36,124 इक्विटी शेयर्स आवंटित करके 644.64 करोड़ रु. जुटाये।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें