नई दिल्ली (लाइवभारत24)। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने 60 मिलियन निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए विशेष कोविड-19 राहत आफर्स की घोषणा की है, ताकि महामारी की मौजूदा दूसरी लहर के दौरान वे हमेशा कनेक्टेड बने रह सकें। विशेष राहत आॅफर के तहत, वी मौजूदा स्थिति में निम्न आय वर्ग के 60 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को रु 49 का पैक निःशुल्क देगा। इस आॅफर के तहत उपभोक्ता को 28 दिन की वैद्यता के साथ रु 38 का टाॅकटाईम एवं 100 एमबी डेटा मिलेगा। वी को उम्मीद है कि इस पैक के ज़रिए उपभोक्ता सुरक्षित रहते हुए अपने प्रियजनों के साथ कनेक्टेड बने रह सकेंगे और साथ ही इस मुश्किल समय में हर ज़रूरी जानकारी भी पा सकेंगे। इस विशेष वन-टाईम आॅफर के तहत वोड़ाफोन आइडिया लिमिटेड देश भर में निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को रु 2,940 मिलियन के फायदे देगा। इसके अलावा वी ने एक नए कोम्बो वाउचर आरसी 79 का लाॅन्च भी किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। सीमित अवधि के लिए पेश किया गया यह विशेष रीचार्ज 28 दिनों की वैद्यता के साथ रु 128 का डबल टाॅकटाईम (64 प्लस 64) और 200 एमबी डेटा के फायदे देगा।

 

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें