लखनऊ(लाइवभारत24)। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग की अतिरीक्त सचिव, सुश्री वंदिता कौलको भारत सरकार द्वारा बैंक ऑफ इंडिया का नॉमिनी डाइरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है। बैंक को वित्‍त मंत्रालय की ओर से सुश्री कौल के नामांकन के बारे में जानकारी प्राप्‍त हुई। सुश्री वंदिता कौल ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से जूलॉजी में एम.एससी. की डिग्री और एनआइआइटी से सिस्‍टम्‍स मैनेजमेंट में डिप्‍लोमा हासिल किया है। उन्‍हें भारत सरकार द्वारा बैंक के गवर्नमेंट नॉमिनी डाइरेक्‍टर के रूप में तुरंत प्रभाव से नियुक्‍त किया गया है, जब तक कि आगे का कोई आदेश नहीं आता है।वर्तमान में, वह भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग की अतिरीक्त सचिव के रूप में पदस्‍थापित हैं। उन्‍हें फाइनेंस, बजेटिंग, आईटीप्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ऑपरेशंसएवं कस्‍टमर रिलेशंसमैनेजमेंट, सामाजिक सहायता, पिछड़े एवं सीमा क्षेत्रों के विकास, सिंचाई, शहरी विकास, ई-गवर्नेंस, एडमिनिस्‍ट्रेशन आदि क्षेत्रों में 31 वर्षों से अधिक समय का अनुभव प्राप्‍त है। वह वर्ष 1989 में भारतीय डाक सेवा (आईपीओएस) से जुड़ीं।वहविभिन्‍न मंत्रालयोंके कई विभागों जैसे कि वित्‍तीय सेवा विभाग, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, सामाजिक न्‍याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, गृह मामले मंत्रालय और डाक विभाग में काम कर चुकी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें