रैंकिंग में दूसरी तिमाही के दौरान अपनी डिजिटल एवं सोशल मीडिया पहल के दम पर उल्लेखनीय विकास हासिल करने वाली शीर्ष डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को जगह दी गई

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। हेल्थ, वेलनेस एवं हाईजीन उत्पादों में विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ भारत की सबसे बड़ी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने डायरेक्ट सेलिंग न्यूज (डीएसएन) की ओर से जारी सोशल मीडिया और ऑनलाइन मौजूदगी के मामले में शीर्ष कंपनियों के इंटरनेशनल डिजिटल मूमेंटम इंडेक्स में 7वां स्थान हासिल किया है। कारोबार, बाजार और उत्पादों के मामले में रणनीतिक रूप से बढ़ते हुए 2004 में स्थापित वेस्टीज ने अपने परिचालन के 17 साल पूरे कर लिए हैं।

इंटरनेशनल डिजिटल मूमेंटम इंडेक्स वैश्विक स्तर पर उन डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की रैंकिंग है, जिन्होंने दूसरी तिमाही में सोशल मीडिया और डिजिटल मौजूदगी में उल्लेखनीय वृद्धि की है। डायरेक्ट सेलिंग कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा तैयार रैंकिंग में पहली और दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे में तुलना की गई है। महामारी के कारण, उद्योग जगत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में वृद्धि देखी गई, जबकि फेसबुक में थोड़ी गिरावट दिखी। डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के 100 से ज्यादा पोर्टफोलियो में प्रभावी वेब ट्रैफिक और तिमाही आधार पर 20% से ज्यादा का सुधार देखा गया। कुल मिलाकरदूसरी तिमाही में पहली तिमाही के मुकाबले थोड़ा सुधार दिखा, संभवत: कारोबारी गतिविधियों के धीरे-धीरे खुलने से। हालांकि गर्मियों के कारण कुछ नरमी बनी रही।

सफलता की कड़ी में इस मील के पत्थर पर मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम बाली ने कहा, “पिछले सालभर से चल रही कोविड महामारी ने अर्थव्यवस्था को नाजुक मोड़ पर ला दिया है। अब से पहले कभी ग्राहकों तक पहुंचने के लिए नए तरीके इतने अहम नहीं रहे हैं। हम अपने डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बेहतर उपयोग के साथ ग्राहकों से जुड़ने के अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म में जरूरत के अनुरूप बदलाव करने में सक्षम हुए हैं और लगातार हमारे साथ उनकी यात्रा में उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि डिजिटल मूमेंटम के मामले में डीएसएन की वैश्विक रैंकिंग में स्थान पाने वाली वेस्टीज एकमात्र भारतीय कंपनी है। दुनियाभर में 7वीं रैंक हासिल करना यह दिखाता है कि विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का हमारा प्रयास सही रास्ते पर है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत में 65% से अधिक आबादी 35 वर्ष से कम आयु की हैऔर डायरेक्ट सेलिंग रोजगार व आय सृजन के लिए एक बड़ा अवसर है। हमारे यहां चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली आबादी भी है। हमारे ऑनलाइन टच पॉइंट्स ने हमारे ग्राहकों के अनुभव को निखारा है और हम इसकी पूरी क्षमता का प्रयोग करने के लिए डिजिटल व सोशल मीडिया के साथ इनोवेशन जारी रखेंगे। हम टियर 2 और 3 मार्केट्स में नए उद्यमी तैयार कर आर्थिक आजादी देने के अपने विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वेस्टीज ने भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लाखों डिस्ट्रीब्यूटर्स के जीवन को सशक्त किया है और उसमें बदलाव लाई है और बेहतर कल के लिए हेल्थ व वेलनेस उत्पादों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की है। कंपनी ने 30 प्रतिशत सीएजीआर की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है और 2025 तक मध्य पूर्व, अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की कंपनी की योजना है। वेस्टीज वर्तमान में भारत सहित 6 देशों में मौजूद है और जल्द ही थाइलैंड, घाना और फिलीपींस जैसे देशों में परिचालन शुरू करेगी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें