• वेस्टिज मार्केटिंग ने काइंडनेस कैंपेन के साथ तैयार एश्योर नेचुरल के लिए बेस्ट मार्केटिंग कैंपेन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता
• मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर के लिए वेस्टिज मार्केटिंग को बेस्ट न्यू प्रोडक्ट लॉन्च का पुरस्कार मिला

लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार और 2020 डीएसएन ग्लोबल 100 रैंकिंग के मुताबिक दुनिया की टॉप 30 कंपनियों में इकलौती भारतीय कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को सीएमओ एशिया द्वारा वर्ल्ड मार्केटिंग कांग्रेस में मार्केटिंग एक्सीलेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार कोविड के इस दौर में न्यू मार्केटिंग, न्यू रिटेल और प्रोडक्ट इनोवेशन में उपभोक्ताओं को केंद्र में रखते हुए बनाई गई बेहतर डिजिटल स्ट्रेटजी को मिली सराहना जैसा है। विविध उद्योग एवं सेक्टर से जुड़ी भारतीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सीएक्सओ तथा प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से 14 अक्टूबर को पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली ने कहा, ‘वर्ल्ड मार्केटिंग कांग्रेस में एश्योर नेचुरल के लिए मार्केटिंग कैंपेन ऑफ द ईयर और मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर के लिए बेस्ट न्यू प्रोडक्ट लॉन्च का पुरस्कार आने की हमें खुशी है। ग्राहकों की वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों की गहरी समझ के आधार पर वेस्टिज प्रोडक्ट इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने ग्राहकों को मार्केटिंग के केंद्र में रखते हैं और ग्राहकों के साथ एक ऐसा संबंध बनाने में विश्वास रखते हैं जो लंबे समय तक चले। हमें खुशी है कि एश्योर नेचुरल और मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर ने वास्तव में ग्राहकों और हमसे जुड़े सहयोगियों को समान रूप से लुभाया है। इन दोनों उत्पादों के लिए मार्केटिंग कैंपेन को खास तौर पर सराहा गया और 3 महीने के भीतर ही डेढ़ लाख ग्राहकों ने इन उत्पादों की खरीद की। हम देश में हेल्थ एवं वैलनेस सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने वाले उत्पाद बनाते रहेंगे।
वेस्टिज को दो श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला था जिसमें कई ब्रांड से प्रतिस्पर्धा थी।
1. मार्केटिंग कैंपेन ऑफ द ईयर: एश्योर नेचुरल
हिंसा मुक्त और नेचुरल पर्सनल केयर प्रोडक्ट की बढ़ती मांग तथा प्रकृति के साथ सौहार्द बना कर रहने की जरूरत को देखते हुए वेस्टीज ने एश्योर नेचुरल श्रेणी में प्रोडक्ट लॉन्च किए, जो ग्राहकों को प्रकृति के प्रेम का अनुभव कराते हैं। एश्योर नेचुरल एश्योर का ही विस्तार है और उसका नेचुरल वैरीएंट है। इन उत्पादों को दुनिया भर से प्राप्त तत्वों से बनाया गया है और यह पूरी तरह हिंसा मुक्त हैं एवं इनमें पैराबीन नहीं हैं। प्रकृति की खूबियों के साथ बने इन उत्पादों से शरीर, त्वचा एवं बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। एश्योर नेचुरल को दो चरणों में लॉन्च किया गया था। पहले चरण में 7 उत्पाद पेश किए गए थे और दूसरे चरण में 6 और उत्पादों के साथ इस श्रेणी के उत्पादों का पहला सेट पूरा किया गया था।
2. बेस्ट न्यू ब्रांड प्रोडक्ट एवं सर्विस लॉन्च अवार्ड: मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर
लॉकडाउन के दौरान प्रकृति को स्वयं को निखारने का अवसर मिला था और इसे देखते हुए वेस्टिज ने भी बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किया। कुल वायु प्रदूषण में वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण की अहम हिस्सेदारी होती है। इसे देखते हुए वेस्टीज ने मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर को पेश किया। मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर एक एडिटिव है जिसे इंजन ऑयल के साथ ऑटोमोबाइल इंजन में प्रयोग किया जाता है। इसे इंजन को बेहतर रखने, उसकी दक्षता बढ़ाने और प्रदूषण कम करने के लक्ष्य के साथ सिरेमिक प्लस मेटल कोटिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इसमें मिन्नल फाइल मेमोरी फाइल किया हुआ 20 नैनोमीटर प्लेटिनम कोटेड जर्कोनियम पाउडर होता है, जिसकी वजह से यह इंजन की सुरक्षा करने में कारगर सिद्ध होता है। ये नैनो पार्टिकल इंजन के अंदर सभी हिस्सों पर बहुत पतली लेकिन मजबूत परत बना देते हैं, जिससे इंजन का प्रदर्शन सुधरता है और उसका माइलेज भी बढ़ता है। क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी से बनाया हुआ मैकड्राइव नैनो एनर्जाइजर कार्बन उत्सर्जन कम करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा में तो योगदान देता ही है, साथ ही इंजन की उम्र भी बढ़ाता है।
मैकड्राइव के प्रयोग से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करीब 20 फीसद कम हो सकता है। मैकड्राइव की एक बार की कोटिंग 30000 से 40000 किलोमीटर तक प्रभावी रहती है और इंजन को नए जैसा बनाए रखती है। इस टेक्नोलॉजी से कम से कम 15 फीसद ईंधन बचता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें