महिलाओं के विरूद्ध अपराध कारित करनेवालों के खिलाफ 1090 की बड़ी कार्यवाही
लखनऊ/औरैया (लाइवभारत24)। ‘‘मिशन शक्ति’’ के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा की गयी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो 1090 में दर्ज शिकायतों में कई बार काउन्सलिंग करने के बावजूद नहीं मानते एवं छेड़खानी करते हैं, महिलाओंको बार-बार मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों द्वारा एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार परेशान, ब्लैकमेलिंग करते हैं।
वीमेन पावर लाइन-1090, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जून 2020 से अब तक इस प्रकार के शातिर अपराधियों के विरूद्ध एक के बाद एक कार्यवाही की गयी है जिसमें अभी तक 1090 में प्रदेश के विभिन्न थानों में 08 अभियोग पंजीकृत कराकर, 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा 350 शिकायतों का पूर्ण रूप से निस्तारण किया जा चुका है। वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त की गयी तो पाया गया कि राजेश कुमार नामक अपराधी लगातार महिलाओं से अश्लील बातें कर रहा है तथा ब्लैकमेल कर रहा है। राजेश कुमार केे विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ अपने दोनों फोन के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील कार्य करने व धमकी देने की 66 शिकायतें दर्ज हैं।वह किसी को भी काल करता था, दूसरी तरफ से महिला की आवाज आने पर उसे लगातार अभद्र एवं अश्लील काल करके परेशान करता था। जिसके कारण शिकायत करने वाली महिलाओं में भय व्याप्त था। 1090 से काउन्सलिंग करने के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तथा लगातार महिलाओं/लड़कियों को काल कर परेशान करता रहा।
ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए 1090 की एक विशेष टीम बनायी गयी तथा उनको थाना-बेला, जनपद औरैया भेजा गया, जहां आज दिनांक 12.03.2021 कोथाना-बेला, तथा 1090 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी-जीवासिरवानी नारायणपुर, थाना-बेला, जनपद औरैया उम्र करीब-50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त खेती-बाड़ी का काम करता है, तथा दो मोबाइल फोन का प्रयोग कर महिलाओं को काॅलकर उनसे अश्लील एंव अभद्र बातकर छेड़खानी करता था। दोनों मोबाइलों तथा सिम को बरामद कर लिया गया है।
अभियुक्त को पकड़ने के लिये गिरफ्तार करने वाली टीम ने काफी मेहनत करने के बाद गेंहूँ के खेत में कई घंटो तक अलग-अलग भेष धारण कर तथा अपराधी की सही पहचान स्थापित कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
वीमेनपावर लाइन-1090 द्वारा अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी-जीवासिरवानी नारायणपुर, थाना-बेला, जनपद औरैया के विरूद्ध दिनांक 12.03.2021 को थाना-बेला, जनपद औरैया में मु0अ0सं0-73/2021, धारा- 294, 354-डी(2), 504, 507 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्त के द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोबाइल नम्बर के विरूद्ध 1090 में प्रदेश के 07जनपदों से कुल 66 शिकायतें दर्ज हैं जिसमें से औरैया से 52, इटावा से 08, कन्नौज से 02, कानपुरनगर, आगरा, मेरठ तथा बरेलीसे 1-1 शिकायतें हैं।