लड़कियों के स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और महिला जेलों में वितरित एवं इन्सटॉल किए माहवारी के लिए हाइजीन प्रोडक्ट्स
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माहवारी के दौरान हाइजीन पर आयोजित इस जागरुकता पहल का उद्घाटन किया
लखनऊ (लाइवभारत24ं)। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल ने आज वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन की पहल के तहत महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में माहवारी के लिए हाइजीन मशीनें वितरित कीं। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल के साथ श्री पी. बालाजी, डायरेक्टर, वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन एवं चीफ़ रेग्युलेटरी एण्ड कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड भी मौजूद थे।मदर्स डे के मौके पर तथा महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वोडाफ़ोन आइडिया फाडन्डेशन ने लड़कियों के स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, महिला जेलों आदि में सैनिटरी पैड डिस्पेंसिंग एवं डिस्पोज़ल मशीनों इन्सटॉल कीं। अपनी इस पहल के साथ कंपनी ने विभिन्न वर्गों की महिलाओं को माहवारी के प्रबन्धन के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जैसे सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता तथा महिलाओं में हाइजीन के फायदों के बारे में जागरुकता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, ‘‘मैं वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन एवं उनकी टीम को इस पहल के लिए बधाई देना चाहती हूं। यह देखकर अच्छा लगता कि अब संगठन महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं तथा स्कूलों एवं कॉलेजों में महिलाओं को माहवारी के दौरान हाइजीन के बारे में जागरुक बना रहे हैं, उनके लिए हाइजीन प्रोडक्ट्स को सुलभ बना रहे हैं। एक महिला होने के नाते मैं समझती हूं कि समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को माहवारी के दौरान हाइजीन पर जागरुक बनाना बहुत ज़रूरी है।’’कार्यक्रम के दौरान श्री पी. बालाजी, डायरेक्टर, वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन एवं चीफ़ रेग्युलेटरी एण्ड कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने तकनीक के उपयोग द्वारा समाज कल्याण के लिए वी की प्रतिबद्धता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे यह पहल महिलाओं को गरिमा के साथ जीने के लिए प्रेरित करेगी, उन्हें आत्मविश्वास देकर सशक्त बनाएगी।
पी बालाजी ने कहा, ‘‘वोडाफ़ोन आइडिया स्थानीय तकनीकी समाधानों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि समाज की महिलाओं को शिक्षा, सहयोग प्रदान करने तथा उन्हें सशक्त बनाने से न केवल उनके पूरे परिवार बल्कि समाज पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इससे पूरे देश के समग्र सामाजिक एवं आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है। आज जब हम उत्तर प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए इस पहल की घोषणा कर रहे हैं, वी विभिन्न स्तरों पर भारत सरकार और अन्य साझेदारों के साथ काम करते हुए भारतीयों, खासतौर पर महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु कार्यरत है।’’
उत्तर प्रदेश में वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन शिक्षा, वित्तीय साक्षरता एवं महिला सशक्तीकरण से जुड़े कई प्रोग्रामों का आयोजन करता है, जिनसे हज़ारे लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।
Good initiative
Nice initiative