लखनऊ(लाइवभारत24)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह बीएसईमें लखनऊ नगर निगम के बांड की लिस्टिंग के साथ उत्‍तर प्रदेश के नगरीय विकास मेंनए युग की शुरुआत करेंगे। सीएम आज बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्डकी लिस्टिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। बता दें कि हाल ही में लखनऊनगर निगम ने प्रदेश की राजधानी को हर लिहाज विकास, सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई आदि सेस्मार्ट बनाने के लिए 200 करोड़ का बॉन्ड जारी किया था। कोविड काल में भी सरकारपर भरोसा कर निवेशकों ने इसे हाथों हाथ लिया। नतीजन यह 225 फीसदी से अधिक सब्सक्राइबहुआ है। इस तरह का बांड जारी करने वाला लखनऊ उत्तर भारत का पहला नगर निगम है। इससेउत्साहित सरकार आने वाले समय में सरकार गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे बड़ेनगर निकायों का बांड भी जारी करेगी। एक्सचेंज में म्युनिसिपल बाॅण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनताको बुनियादी सुविधाएं देने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने पाएगी। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से यह ट्रेडिंगहेतु उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड में निवेशकों की रुचिके कारण 10 साल के लिए 8.5 प्रतिशत की अत्यन्त आकर्षक कूपन दर प्राप्त हुई। यह अब तकजारी म्युनिसिपल बाॅण्ड में द्वितीय न्यूनतम स्तर है। यह बाॅण्ड निवेशकों द्वारा साढ़ेचार गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है।माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ का मुम्बई दौरा यूपी के चौमुखी विकास की नींव को और मजबूती देंगे। चौबीस घंटे से भी कम वक्‍त के इस दौरे में योगी यूपी के विकास के चार बड़ेएजेंडे सेट करेंगे। फिल्म स्‍टार अक्षय कुमार से शुरु हो रही मुलाकातों और बैठकों कीताबड़तोड़ श्रृंखला में योगी बॉलीवुड और उद्योग जगत की शीर्ष  हस्तियों से रूबरूहोकर यूपी के विकास का खाका खीचेंगे। प्रदेश के युवाओं के लिए नए क्षेत्रों में रोजगारऔर व्‍यापार की संभावनाओं को यूपी की जमीन पर उतारने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री मुंबई से नोएडामें बनने जा रही सबसे बड़ी और अत्‍याधुनिक फिल्म सिटी की रूप रेखा पर फिल्म जगत केदिग्‍गजों से चर्चा करेंगे। योगी मंगलवार को अक्षय कुमार से मुलाकात किये तो वहीं आज इंडस्‍ट्री के करीब 50 निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों से मुलाकात कर योजना परबातचीत करेंगे। मुंबई दौरे में योगी रक्षा उत्‍पाद से जुड़ी कंपनियों और उनके प्रबंधन के साथ खास तौरपर बैठक करेंगे ।
इन दिग्गजों से होगी मुलाकात  सीएम योगी मुंबई दौरे पर जिन दिग्गजों से मुलाकात करेंगे उनमें एन चंद्राशेखरन चेयरमैनटाटा सन्स, डॉ निरंजन हीरानंदानी चेयरमैन हीरानंदानी ग्रुप, एसएन सुब्रमणयम, चेयरमैनएलएंडटी संजय नायर चेयरमैन केकेआरइंडिया एडवाइजर्स, सुप्रकाश चैधरी सीईओ सिमंस इंडस्ट्री, बाबा कल्यानी, चेयरमैनभारत फोर्ज लिमिटेड, जसपाल बिंद्रा, चेयरमैन सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड अमित नायर, वाइसप्रेसीडेंट वन 97 कम्यूनिकेशन्स, विकास जैन एके कैपिटल सर्विसेज, वरूण कौशिकएसोसिएट डायरेक्टर एके कैपिटल सर्विसेज के अलावा डिफेंस सेक्टर के नामी उद्यमी एसपी शुक्ल चेयरमैन एफआईसीसीआई डिफेंस एंड एरोस्पेस कमेटी, सुकरन सिंह, सीईओ व एमडीटाटा एडवांस सिस्टम, सुशील कुमार एवीपी व हेड गर्वनमेंट इनोवेशन एंड स्किल डेवलपमेंटटाटा टेक्नोलॉजी, हर्षवर्धन गुने हेड डिफेंस टाटा टेक्नोलॉजी, अशोक वाधवान चेयरमैन पीएलआरसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, टीएस दरबारी, सीईओ व एमडी टैक्समैको डिफेंस सिस्टम, आशीषराजवंश हेड डिफेंस अडानी डिफेंस, रजत गुप्ता, हेड डिफेंस बिजनेस अशोक लेलैंड, कर्नलआरएस भाटिया रिटायर्ड, प्रेसीडेंट डिफेंस भारत फोर्ब, जेडी पाटिल होल टाइम डायरेक्टरव मेम्बर ऑफ बोर्ड एल एंड टी, विजय सुजान, सीईओ जेएनवी वेंचर्स इंडिया।
नगर आयुक्त की देख रेख में तैयारी पूरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल, बीएससी लिमिटेड, प्रथम तल, पीजे टॉवर्स, दलाल स्ट्रीटफोर्ट में होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम की टीम कड़ी मेहनत कर रही हैं। नगर निगम के अधिकारी पहले ही मुम्बई पहुंचकर तैयारी में जुट गए हैं। वहीं मंगलवार को तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। अंत में लखनऊ के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदीने कोविड-19 को लेकर कोविड प्रोटोकॉल के साथ लिस्टिंग सेरेमनी व्यवस्था का अंतरिम जायजा लिया। नगर आयुक्त ने कमियों को दूर कराते हुए संपूर्ण तैयारी अपनी देखरेखमें पूर्ण कराई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, मुख्य कर अधीक्षक अशोक सिंह व नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल का अंतरिम निरीक्षण नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, उद्योग मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्रीसिद्धार्थ नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिवनवनीत सहगल ने भी किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें