लखनऊ (लाइवभारत24)। चिनहट पुलिस ने काफी  समय से युवती को परेशान करने वाले युवक को छेडख़ानी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक की पीडि़ता से पहले जान पहचान थी। साथ में दोनों पढ़ते भी थे। चिनहट निवासी पीडि़ता के पिता ने बताया कि किराए पर चिनहट में रह रहे आरोपी युवक मनीष शुक्ला बार-बार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। उसे रास्ते में रोककर भद्दी-भद्दी गालियां देता था और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। मोबाइल नम्बर पर गंदे संदेश भी भेजता था। बीते 13-अक्टूबर को युवती बाजार चिनहट रोड से जा रही थी। उसी समय आरोपी मनोज शुक्ला ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेडख़ानी करने लगा,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी युवक मनीष शुक्ला का कहना था कि वह युवती उसके साथ पढ़ती थी और उसका उसके साथ आए दिन मिलना जुलना था। घरवाले उससे मिलने जुलने नहीं देते थे । उसके घर वाले प्रेम-प्रसंग के खिलाफ थे। जिसकी वजह से उन्होंने चिनहट थाने में एफ आइआर कराई है। सूत्रों की माने तो आरोपी युवक व युवती एक दूसरे के जानने वाले हैं और दोनों की रिश्तेदारी भी है। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच कोई सम्बंध नहीं था। वह युवती को बेवजह परेशान करता था। जिसकी वजह से वह काफ ी परेशान चल रही थी।

टाटा मोटर्स में बैरिंग चोरी करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। चिनहट पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के पास गाड़ी की पांच बैरिंग बरामद हुई हैं। चौकी इंचार्ज ऑपट्रान सुदर्शन सिंह ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में गाडिय़ों की बैरिंग चोरी हो रही थी। प्रकाश में आए यशोदानगर कानपुर निवासी सुमित बाजपेई जोकि टाटा मोटर्स में काम करता है ऑडिट के दौरान पकड़ में आया कि सुमित गाडिय़ों की वायरिंग चोरी करके इधर-उधर भेज देता था। जिसकी कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी सुमित बाजपेई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दुष्कर्म का वांछित पन्द्रह हजार का इनामिया गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। आशियाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पिछले ढाई साल से फ रार चल रहे दुष्कर्म के वांछित पन्द्रह हजार के इनामिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे पन्द्रह हजार इनामिया की जानकारी होने पर उन्होंने एक टीम गठित कर किला चौकी पर तैनात कर दी। कुछ देर बाद काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 32 एफ एंक्स 6122 पर सवार युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया,लेकिन घेराबंदी कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अपना परिचय दिनेश कुमार रावत पुत्र लल्लन रावत निवासी किला गांव आशियाना मूल रूप से शिवगढ़ मोहनलालगंज के रुप में दिया है।

पानी टंकी के पास मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त नहीं
लखनऊ (लाइवभारत24)। कृष्णानगर कोतवाली इलाके में बुधवार को अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराया गया,लेकिन मृतक की पहचान न हो सकने पर शव को कब्जे में लेकर आगे की काररवाई की जा रही है। शिनाख्त के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया जाएगा। ऐसा पुलिस का कहना है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ी पानी की टंकी के निकट बुधवार सुबह लगभग 42वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव मिला था। मृतक की पहचान नही हो सकी है। मृतक ने लाल रंग की टी-शर्ट व मटमैली पैंट पहने हुए था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉच्युरी भेज दिया है। देररात तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

सट्टेबाज गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। जैसे-जैसे दिपावली नजदीक आती जा रही है और आईपीएल चालू है वैसे-वैसे शहर में सट्टेबाजों और जुआरियों की हरकतें भी तेज होती जा रही हैं। थाना कैंट द्वारा सट्टा पर्ची से सट्टा लगाते व सट्टा खेलते और खिलवाते समय थाना कैंट के उपनिरीक्षक गणेश प्रसाद शुक्ला ने जसवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरबचन सिंह निवासी 336 सुभाष मोहाल सदर थाना कैंट लखनऊ को रुपयों की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पर्ची द्वारा सट्टा खेलते और खिलवाते समय सार्वजनिक स्थान सदर कैंट ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पास कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो सट्टा पर्चियां व 1200 रुपए नगद की बरामदगी हुई।

दबंग पड़ोसी की पिटाई से एक घायल, लहूलुहान,पुलिस कार्रवाई में लगी
लखनऊ (लाइवभारत24)। पारा थाना क्षेत्र में एक दबंग परिवार ने अपने ही पड़ोसी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पड़ोसी गम्भीर रुप से घायल हो गया। पीडि़त ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पारा थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी 87-5 में रहने वाली कमला देवी ने बताया कि कई दिनों से मेरे घर में छत से सीलन आ रही थी,जिसकी शिकायत मगंलवार को दूसरी मजिंल पर रहने वाले रुपसिंह और उनकी पत्नी दीपा चौहान से की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे घर में पानी टपक रहा है तो मैं क्या करु तो मैंने कहा वह पानी आपके घर से जा रहा है। आप उसको ठीक करवा दिजिए इतना कहते हुए ही रुपसिंह और उनकी पत्नी दीपा चौहान मुझे गालियां देने लगी। शोर शराबा सुनकर मेरे पति शैलेन्द्र गौतम भी आ गये वह भी टपक रहे पानी को सही कराने के लिए कहा तो उनको भी गाली देने लगे इसी बीच दोनो तरफ से बहस होने लगी। तभी गुस्साए दबंगों ने लात-घूसो से मारने लगे। लोगों ने दौड़कर मेरे पति की जान बचाई। ऐसा पीडि़ता का कहना है। पीडि़त परिवार पारा थाने पहुंचकर घटना की जानाकी दी। पीडित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडि़त शैलेंद्र गौतम का मेडिकल करवा के आगे की कार्रवाई में लगी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें